---विज्ञापन---

देश

‘पाक के परमाणु हथियारों को हुआ खतरा, तो आधी दुनिया होगी तबाह’, बौखलाए असीम मुनीर ने दी गीदड़ भभकी

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष असीम मुनीर ने भारत को गीदड़ भभकी दी है। मुनीर ने कहा कि यदि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को खतरा हुआ तो उसका असर आधी दुनिया को तबाह कर देगा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 10, 2025 20:32
पाक सेना अध्यक्ष असीम मुनीर.
पाक सेना अध्यक्ष असीम मुनीर.

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत को गीदड़ भभकी दी है। मुनीर ने कहा कि यदि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को खतरा हुआ तो उसका असर आधी दुनिया को तबाह कर देगा। इसके अलावा कहा कि भारत सिंधु नदी पर बांध बनाता है तो पाकिस्तान 10 मिसाइलों से उसे नष्ट कर देगा।

मुनीर ने बैखलाकर कहा कि कहा कि सिंधु नदी भारत की निजी संपत्ति नहीं है और पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है। पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर 10 अगस्त को यूएस आर्मी के कमांडिंग जनरल माइकल एरिक कुरिला के फेयरवेल में शामिल होने अमेरिका गए हैं। मुनीर ने भारत के खिलाफ वहीं बयान दिया है।

---विज्ञापन---

लगातार दो दिनों के बयान से बौखलाए मुनीर

9 अगस्त को बेंगलुरु में 16वें वार्षिक एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे व्याख्यान में वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 विमान तबाह किए गए हैं। वायु सेना प्रमुख एपी सिंह ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के सबूत भी दिखाए थे।

10 अगस्त को सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आईआईटी मद्रास में ऑपरेशन सिंदूर में सेना को फ्री हैंड होने की बात कही। द्विवेदी ने पाक चेतावनी देते हुए कहा था कि जिस युद्ध की हम कल्पना कर रहे हैं, वह जल्द हो सकता है। इससे बाद पाक सेना अध्यक्ष की बौखलाहट सामने आई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर में पाक के 5 विमान तबाह’, वायु सेना प्रमुख का बड़ा बयान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद 2 बार अमेरिका गए मुनीर

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक सेना अध्यक्ष असीम मुनीर दो बार आधिकारिक रूप से अमेरिका जा चुके हैं। 10 अगस्त को मुनीर ने अमेरिकी मध्य कमान (सेंटकॉम) कमांडर जनरल माइकल ई. कुरिल्ला के फेयरवेल में शामिल होने गए। यहां मुनीर ने शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेताओं से मुलाकात की है। आसिम मुनीर ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन से भी मुलाकात की और पाक आने का न्योता भी दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद मुनीर को अमेरिका में डिनर के लिए बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें लगता है सबके बॉस तो हम हैं’, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने Trump पर साधा निशाना

First published on: Aug 10, 2025 07:20 PM

संबंधित खबरें