P Chidambaram On BJP: कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मान लिया कि बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुई हैं’, लेकिन क्या इन राज्यों में हुई घटनाओं की तुलना ‘मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा’ से की जा सकती है?
चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा कि आइए मान लें कि बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुईं। इसकी तुलना मणिपुर में जारी हिंसा से कैसे की जा सकती है। क्या घाटी में कोई कुकी बचा है? क्या चुराचांदपुर और मणिपुर के अन्य पहाड़ी जिलों में कोई मेइती बचा है? चिदंबरम ने कहा कि अगर रिपोर्ट सच है, तो मणिपुर में जातीय सफाया लगभग पूरा हो चुका है।
Let's admit that there were incidents of violence against women in Bihar, West Bengal and Rajasthan
How does that excuse the continuing and relentless violence in Manipur?
---विज्ञापन---Are there any Kukis left in the valley? Are there any Meiteis left in Churachandpur and other hill…
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 23, 2023
चिदंबरम बोले- मणिपुर में संवैधानिक सरकार का पतन हो गया है
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मणिपुर में संवैधानिक सरकार का पतन हो गया है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की आज्ञा उनके घरों और कार्यालयों से आगे नहीं चलती है… केंद्र सरकार न केवल अक्षम और पक्षपातपूर्ण रही है, बल्कि जब यह घृणित तुलनाओं के धुएं के पर्दे के पीछे छिपती है तो यह संवेदनहीन और क्रूर होती है।
उन्होंने कहा कि यदि बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है, तो निश्चित रूप से राज्य सरकारों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दें, लेकिन इससे मणिपुर में हो रही बर्बरता को माफ नहीं किया जा सकता। मणिपुर की सरकार गिर गई है। भारत सरकार स्व-प्रेरित कोमा में है।
मणिपुर वायरल वीडियो को लेकर सरकार पर हमलावर है विपक्ष
4 मई की घटना का वीडियो पिछले बुधवार को सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर नया हमला बोला है, जिसमें मणिपुर में एक युद्धरत समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के पुरुषों के एक समूह द्वारा नग्न परेड करते और उन पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इस घटना में मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ चिदंबरम का ट्वीट केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आरोप के एक दिन बाद आया है। अनुराग ठाकुर ने कहा था कि राजस्थान, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों की एक लंबी सूची है, लेकिन वे मणिपुर की घटना पर राजनीति कर रहे हैं।
कुछ लोग सब चीजों को केवल राजनीतिक चश्मे से ही देखते हैं।
एक ओर नारी अस्मिता बिहार में तार-तार है।
जबकि नीतीश-तेजस्वी के चश्मे से बिहार में बहार ही बहार है।
वहां बेगूसराय में घटी घटना पर मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला।
– श्री @ianuragthakur
पूरा… pic.twitter.com/Fl6bOmsApV
— BJP (@BJP4India) July 22, 2023
नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकुर ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की आलोचना की और उन पर गैर-भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों पर चुप रहने का आरोप लगाया।
ठाकुर ने आरोप लगाया कि पिछले चार वर्षों में राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध के एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। राजस्थान में महिलाओं पर यौन उत्पीड़न से संबंधित कुल 33,000 मामले हैं।
अनुराग बोले- बंगाल में दरिंदगी इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैं
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बंगाल में महिलाओं से दरिंदगी, दुर्व्यवहार की इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली हैं, और ममता दीदी होंठों को सिले बैठी हैं। ममता बनर्जी के दिल में ममता बची ही नहीं है, ममता बनर्जी अपनी सारी एनर्जी सिर्फ़ अपराधियों को पालने-पोसने, बढ़ावा देने व उन्हें संरक्षण देने में इस्तेमाल कर रही हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज बंगाल महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों को उन्हें पालने पोसने का अड्डा बन गया है। बंगाल जल रहा है, और साथ जलाई जा रही है बंगाली अस्मिता , बंगाल की पहचान बंगाल की शान बंगाल का नाम जलाने का काम ममता बनर्जी कर रही और उनकी तृणमूल पार्टी कर रही है।