पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के कई न्यूज चैनल और हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगा दिया था लेकिन अब इनमें से कईयों के अकाउंट और उनके पोस्ट दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में यही माना जा रहा है कि इन अकाउंट पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है। हालांकि अभी तक सरकार द्वारा इसको लेकर कोई अधिकारिक घोषणा या जानकारी नहीं दी गई है।
सबा कमर, मावरा होकेन, अहद रजा मीर, हानिया आमिर, युमना जैदी और दानिश तैमूर समेत कई हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत में बैन कर दिया गया था। हालांकि अब इनके अकाउंट को भारत में देखा जा सकता है। हालांकि अभी भी फवाद खान, माहिरा खान, हनिया आमिर और आतिफ असलम जैसे कई हस्तियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भारत में नहीं देखा जा सकता।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, तब सरकार ने पाकिस्तान के मशूहूर हस्तियों (पत्रकार, सिलिब्रिटी, खिलाड़ी) के सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया था। इन अकाउंट पर भारत विरोधी बातें लिखी जा रही थीं।
ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था। इस हमले में आतंकवादियों ने धर्मपूछकर पर्यटकों को गोली मारी थी। इस घटना के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए गए थे और फिर 6-7 मई की रात को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुई बातचीत, एक-दूसरे को सौंपी कैदियों की लिस्ट
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था। बताया गया था कि इस हमले में कई बड़े आतंकियों की जान गई थी। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसके बाद कई दिनों तक दोनों देशों के बीच तनातनी बनी हुई थी। इसके बाद बताया गया कि पाकिस्तान के अनुरोध पर सीजफायर का ऐलान किया गया था।