ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज नई दिल्ली में केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की जानकारी दी गई। सभी राजनीतिक दलों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया गया।
आज सुबह 11 बजे हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। इसलिए ढेर किए गए आतंकियों की सही संख्या बताना मुश्किल है। पाकिस्तान की तरफ से कोई उकसावे वाली कार्रवाई नहीं की जाती तो भारत भी एक्शन लेगा ।
बैठक में राजनीतिक दलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कई पहलुओं के बारे में बताया गया। ऑपरेशन के उद्देश्य, लक्षित आतंकी ठिकानों, रणनीति, सुरक्षा प्रभावों और पाकिस्तान की ओर से किसी भी जवाबी कार्रवाई की स्थिति में भारत की तैयारी की जानकारी दी गई। आइए जानते हैं कि सर्वदलीय बैठक में मंत्रियों ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: अजीत डोभाल ने PM मोदी से की मुलाकात, इन 7 मुद्दों पर हुई बात
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी नहीं दी जा सकती। मौजूदा स्थिति बात दी गई है और इससे ज्यादा विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते। उनका बयान सिर्फ 5 मिनट का था। इसके बाद बाकी नेताओं को बोलने के लिए 4-5 मिनट दिए गए।
खड़गे ने मीडिया में आई खबरों का उठाया मुद्दा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया में आई खबरों का मुद्दा उठाया कि भारतीय राफेल को मार गिराया गया है। हम यह कहानी सुन रहे हैं, लेकिन किसी ने भी सरकार पर इसका जवाब देने के लिए जोर नहीं डाला। खड़गे ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया, लेकिन इस बारे में भी कोई विशेष उल्लेख नहीं किया गया।
बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम यहां एक साथ हैं और शुरू से ही हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ हैं। कुछ चिंताएं हैं, लेकिन ठीक है, यह एक साथ होने का समय है।
यह भी पढ़ें: भारत की Air Strike से पाकिस्तान में तबाही का मंजर, सामने आईं तस्वीरें और वीडियो