Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में मारे गए 101 शवों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। अधिकारियों के मुताबिक, 55 शव पहचान के बाद उनके परिजन को सौंप दिए गए हैं। बता दें कि ट्रेन हादसे में 275 लोगों की जान चली गई और 1000 से अधिक लोग घायल हैं।
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पूर्वी मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रिंकेश रॉय ने कहा कि ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी लगभग 200 लोगों का इलाज चल रहा है। रॉय ने कहा कि दुर्घटना में लगभग 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें से लगभग 900 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में लगभग 200 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
#WATCH | Odisha: About 1,100 people were injured in the #BalasoreTrainAccident, out of which about 900 people were discharged after treatment. Around 200 people are being treated in various hospitals in the state. Out of 278 people who died in the accident, 101 bodies are yet to… pic.twitter.com/9VDPxYr5Jn
— ANI (@ANI) June 5, 2023
---विज्ञापन---
बता दें कि दो यात्री ट्रेन और और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई थी। दुर्घटना तब हुई जब शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कई डिब्बे बगल के ट्रैक पर पटरी से उतर गए। इसके बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस तेज गति से प्रभावित डिब्बों से टकरा गई और पटरी से उतर गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्राउंड जीरो से बालासोर दुर्घटनास्थल का जायजा लिया और अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से भी मिले। दुर्घटनास्थल के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने उसी पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी।