---विज्ञापन---

शिक्षक की बेरहमी ने ली चौथी कक्षा के छात्र की जान, विद्यालय में उठक- बैठक लगाने के दौरान हुई थी घटना

Death Of Fourth Class Student: ओडिशा के जाजपुर जिले के सरकारी विद्यालय में छात्र की मौत से हडकंप मच गया। खेलने की वजह से विद्यालय के शिक्षक ने सजा के रूप नें उठक-बैठक लगाने को कहा था।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Apr 26, 2024 20:09
Share :

Death Of Fourth Class Student: खबर ओडिशा के जाजपुर जिले की है। जहां कक्षा चार के छात्र की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक रुद्र नारायण सेठी ओरली में सूर्य नारायण नोडल उच्च प्राथमिक विद्यालय का छात्र था। दरअसल छात्र मंगलवार को अन्य छात्रों के साथ विद्यालय के पार्क में खेल रहा था। बच्चों की आवाज सुनकर वहां से गुजरते हुए एक शिक्षक ने छात्र को खेलने की सजा के रूप में उठक- बैठक लगाने को कहा।उठक- बैठक लगाने के दौरान छात्र अचानक से बेहोश होकर गिर गया। छात्र की बिगड़ती हालत को देखते हुए विद्यालय के शिक्षको ने छात्र को नजदीकी सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

news 24 whatsapp channel

---विज्ञापन---

उठक- बैठक लगाने के दौरान हुई घटना

मामला जाजपुर के सरकारी स्कूल का है। दरअसल मंगलवार को दस वर्षीय मृतक छात्र को दोपहर तीन बजे कक्षा समय के दौरान स्कूल परिसर में चार साथी छात्रों के साथ खेल रहा था। बच्चों का शोर सुनकर एक शिक्षक ने उनको खेलने की सजा के रुप में उठक- बैठक लगाने को कहा। उठक- बैठक लगाने के दौरान छात्र अचानक से बेहोश होकर गिर गया। छात्र की बिगड़ती हालत देखकर विद्यालय के शिक्षक नजदीकी सामुदायिक केंद्र ले ले गए। विद्यालय के शिक्षक ने छात्र के माता- पिता को रूद्र की बिगड़ती हालत की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही छात्र के माता- पिता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छात्र को मंगलवार रात कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: पोती की उम्र की लड़की का यौन शोषण, प्राइवेट पार्ट छूने को किया मजबूर, 69 साल के शख्स ने पार की बेशर्मी की हदें

यह भी पढ़े: शराब ने कराया भाई का कत्ल, विश्व कप फाइनल के दौरान नशे की हालत में पिता-भाई से हुई थी बहस, आरोपी गिरफ्तार

तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई

छात्र रसूलपुर ब्लॉक के ओरली गांव का निवासी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रसूलपुर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) नीलांबर मिश्रा ने कहा कि उन्हें अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उनका कहना है कि अगर हमें कोई औपचारिक शिकायत मिलती है। तो हम जांच शुरू करेंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(https://www.thisnation.com)

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 22, 2023 08:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें