नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नुआखाई जुहर के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और इसे “हमारे देश का पेट भरने का अनुकरणीय कार्य करने वाले हमारे मेहनती किसानों के प्रति आभार” व्यक्त करने का अवसर कहा।
अभी पढ़ें – भारी बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चार जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद
Nuakhai Juhar! Best wishes to everyone on this special day. This is an occasion to express gratitude to our hardworking farmers for their exemplary work in feeding our nation. May our society scale new heights of progress and may everyone be happy as well as healthy.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2022
---विज्ञापन---
अभी पढ़ें – सनकी कातिल: एक ही तरीके से 4 माह में 4 हत्याएं, लोगों में खौफ, अब अगली बारी किसकी
प्रधानमंत्री ने नागरिकों के स्वास्थ्य की कामना भी की। ट्विटर पर एक बधाई संदेश लिखते हुए उन्होंने कहा, “नुआखाई जुहर! इस विशेष दिन पर सभी को शुभकामनाएं। यह हमारे देश को खिलाने में अनुकरणीय कार्यों के लिए हमारे मेहनती किसानों का आभार व्यक्त करने का अवसर है। हमारा समाज प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए और सभी खुश और स्वस्थ रहें।”
नुआखाई जुहर पश्चिमी ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है। यह त्योहार चावल के नई फसल के स्वागत के लिए मनाया जाता है। नुआखाई दो शब्दों का एक संयोजन है जो नए चावल खाने का प्रतीक है, ‘नुआ’ का अर्थ है चावल और ‘खाई’ का अर्थ है खाना।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें