---विज्ञापन---

देश

‘2020 के बाद से भारत-चीन के बीच रणनीतिक विश्वास खत्म’, LAC गतिरोध पर चीनी राजनायिक से बोले अजीत डोभाल

India China Relations: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी राजनयिक वांग यी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति के बारे में बात करते हुए एनएसए डोभाल ने कहा कि 2020 के बाद से दोनों देशों के बीच रणनीतिक […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Jul 25, 2023 12:19
ajit doval, India china relations, India china ties, India china tensions, military standoff, border standoff
अजीत डोभाल ने चीनी राजनयिक वांग यी से मुलाकात की। (सोर्स: ट्विटर)

India China Relations: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी राजनयिक वांग यी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति के बारे में बात करते हुए एनएसए डोभाल ने कहा कि 2020 के बाद से दोनों देशों के बीच रणनीतिक विश्वास ‘खत्म’ हो गया है।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एनएसए डोभाल के हवाले से कहा कि 2020 से भारत-चीन सीमा के पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी पर स्थिति ने रणनीतिक विश्वास और रिश्ते के सार्वजनिक और राजनीतिक आधार को कमजोर कर दिया है। भारत तीन साल से अधिक समय से चीन के साथ सैन्य गतिरोध में फंसा हुआ है।

---विज्ञापन---

दक्षिण अफ्रीका में हुई मुलाकात

डोभाल और वांग यी के बीच बैठक 24 जुलाई को जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के मौके पर हुई। ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का एक समूह है। वांग यी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के विदेश मामलों के आयोग के कार्यालय के निदेशक हैं। मुलाकात के दौरान दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि भारत-चीन द्विपक्षीय संबंध न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

एनएसए डोभाल ने स्थिति को पूरी तरह से हल करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाल करने के लिए निरंतर प्रयासों के महत्व पर जोर दिया, ताकि द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके। इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 15 जुलाई को इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित आसियान क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) मंत्रिस्तरीय बैठक के मौके पर वांग यी से मुलाकात की थी।

---विज्ञापन---

जयशंकर बोले- इन मुद्दों पर हुई बातचीत

जयशंकर ने बैठक के बारे में ट्विटर पर पोस्ट किया और कहा कि चर्चा “सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और शांति से संबंधित उत्कृष्ट मुद्दों” पर हुई। जयशंकर ने कहा, “हमारी बातचीत में ईएएस/एआरएफ एजेंडा, ब्रिक्स और इंडो-पैसिफिक भी शामिल था।”

एस जयशंकर ने चीन के साथ चल रहे सैन्य गतिरोध को अपने राजनयिक करियर में सबसे जटिल चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि यह तनाव तीन साल से अधिक समय से बना हुआ है और भारत ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि जब तक सीमा क्षेत्र में शांति नहीं होती तब तक द्विपक्षीय संबंध सामान्य स्थिति में नहीं लौट सकते।

वांग यी ने रणनीतिक आपसी विश्वास को बढ़ाने और आम सहमति और सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व को व्यक्त किया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बाधाओं को दूर करने और द्विपक्षीय संबंधों को तेजी से पटरी पर लाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

First published on: Jul 25, 2023 12:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.