Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले का एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, हमले की जांच के दौरान NIA (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) ने एक बड़ा एक्शन करते हुए आतंकियों को पनाह देने वाले 2 आरोपियों आरोपी गिरफ्तार किया है। NIA ने पहलगाम के बाटकोट से परवेज अहमद जोठर और हिल पार्क से बशीर अहमद जोठर को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने हमले में शामिल 3 आतंकवादियों की पहचान भी की। इन दोनों आरोपियों ने बताया कि 3 आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे।
आतंकियों के खाने और रहने की व्यवस्था
जानकारी के अनुसार, NIA को जांच के दौरान परवेज और बशीर को लेकर गुप्त सूचना मिली कि इन लोगों ने हमले से पहले हिल पार्क में 3 आतंकियों को अपनी मर्जी से मौसमी ढोक (झोपड़ी) में पनाह दी थी। इतना ही नहीं, इन लोगों ने उन 3 आतंकियों के खाने और रहने की व्यवस्था की और उन्हें रसद सहायता दी।
Parvaiz and Bashir had knowingly harboured the three armed terrorists at a seasonal dhok (hut) at Hill Park before the attack, as per NIA investigations. The two men had provided food, shelter and logistical support to the terrorists, who had, on the fateful afternoon,… https://t.co/yR7emO5U6n
— ANI (@ANI) June 22, 2025
---विज्ञापन---
NIA ने आतंकियों को पनाह देने वाले परवेज और बशीर को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है। फिलहाल, NIA इन दोनों से 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: पहलगाम के ‘हत्यारों’ पर बड़ा खुलासा, पाकिस्तान के इस आतंकी संगठन के सदस्य थे हमलावर
पहलगाम का आतंकी हमला
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में आतंकवादियों ने पहलगाम घूमने गए टूरिस्टों को उनका धर्म पूछ-पूछकर जान से मार डाला। इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या की थी। वहीं, 19 लोग इस हमले में घायल हुए थे। इसी आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था।