जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गत 9 जून को रियासी में वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की बस पर हमला करने वाले 4 आतंकियों के स्केच जम्मू पुलिस ने जारी किए हैं। साथ ही इनका सुराग देने वाले को 5 लाख का इनाम देने की घोषणा भी की है। इन चारों को आखिरी बार मल्हार बानी और सियोजधार के ढोक में देखा गया था।
नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो शेख हसीना ने भारत में रहने का फैसला लिया है। इस पर उनके बेटे का बड़ा बयान सामने आया है। असम में करीब 130 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई है। द ग्रेट खली ने ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वायनाड के दौरे पर जाएंगे और आपदाग्रस्त इलाके का जायजा लेंगे। इसके अलावा आज दिनभर की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी दंपति की हत्या हुई है। कमरे में खून से लथपथ हालत में पति-पत्नी का शव मिले। वारदात की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। राबर्ट्सगंज सदर कोतवाली से महज कुछ मीटर दूरी पर वारदात अंजाम दी गई।
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में ताजा अपडेट सामने आया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर केस की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है। साथ ही केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने के आदेश दिए गए हैं। महिला डॉक्टर की रेप के बाद बेरहमी से हत्या की गई है, जिसके बाद से कोलकाता के अस्पताल में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। CBI जांच की मांग भी की ई, जिसके लिए BJP नेताओं ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है।
हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर रामपुर से किन्नौर जाने वाले मार्ग पर शनिवार सुबह भूस्खलन हो गया है। लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरकर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर आ रहे हैं। ऐसे में वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। बागवानों का सेब और पर्यटकों की सैकड़ों गाड़ियां बड़ी तादाद में हाईवे पर फंसी हुई हैं।
दिल्ली एम्स का सर्वर डाउन हो गया है। इस वजह से मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है। सुबह से दिल्ली एम्स में ऑनलाइन सेवाएं बाधित हैं। इसलिए अस्पताल में फिलहाल ऑफ लाइन मोड में मरीजों की पर्ची बनाई जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने अपील की है कि इमरजेंसी होने पर ही अस्पताल आएं, क्योंकि ऑनलाइन सिस्टम बाधित होने से इलाज करने में देरी हो सकती है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने राज ठाकरे की मनसे पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे की गाड़ी पर कुछ लोगों ने सुपारी फेंकी। आंदोलन करने वाले मराठा युवा थे, शिवसेना के कार्यकर्ता नहीं। कुछ कार्यकर्ता दिखे होंगे, लेकिन उस हरकत में पार्टी की भूमिका नहीं है। सुपारी फेंकने वालों का शिवसेना से संबंध नहीं है। मनसे हमें चेतवानी न दे, अगर उन्हें चेतवानी देनी भी है तो भाजपा को दें।
दिल्ली की तिहाड़ जेल से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीती रात बाहर आए। उसके बाद आज सुबह उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भावुक पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने पत्नी के साथ चाय पीते हुए की फोटो भी शेयर की। मनीष सिसोदिया 17 महीनों बाद जेल से बाहर आए हैं और उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत दी है।
आज़ादी की सुबह की पहली चाय….. 17 महीने बाद!वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है।वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में साँस लेने के लिए दी है। pic.twitter.com/rPxmlI0SWF
— Manish Sisodia (@msisodia) August 10, 2024
राजस्थान के जयपुर में बीती रात करीब डेढ़ करोड़ की चोरी हुई। होटल हयात में एक शादी समारोह में घुसा बच्चा 1 करोड़ 44 लाख के गहने और कैश से भरा बैग उड़ाकर ले गया। बैग चोरी करते हुए वह वीडियो में नजर आया। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे बच्चे की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं, लेकिन आज सुबह तक भी बच्चे का सुराग नहीं लग पाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के वायनाड शहर के दौरे पर रहेंगे। वे हेलीकॉप्टर से लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। आज दोपहर को प्रधानमंत्री कलपेट्टा पहुंचेंगे और उसके बाद भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वहीं इस फैसले से राहुल गांधी खुश हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का वायनाड का दौरा करने पर आभार जताते हुए घटनाक्रम को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपील की।
Thank you, Modi ji, for visiting Wayanad to personally take stock of the terrible tragedy. This is a good decision. I am confident that once the Prime Minister sees the extent of the devastation firsthand, he will declare it a national disaster.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 9, 2024
भाजपा नेता दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने ओलंपिक में पदक जीतने वालों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं, जो पेरिस ओलंपिक गेम्स खेलने गए हैं। जिन्होंने पदक जीते हैं और जो नहीं जीते हैं, उन्हें बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं, क्योंकि उन्हें पेरिस ओलंपिक खेलने का मौका मिला। वह कड़ी मेहनत करें और अगली बार देश के लिए पदक जीतें।
#watch | Ludhiana, Punjab: BJP leader Dalip Singh Rana aka The Great Khali says, "I want to congratulate all those players who have gone there to participate in the #parisolympics2024. Many congratulations to those who won medals and who have not won I would like to tell them,… pic.twitter.com/TgAXcf7gq4
— ANI (@ANI) August 10, 2024
असम पुलिस ने शुक्रवार को 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। चारों से पूछताछ के बाद असम पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संयुक्त अभियान के तहत राज्य के करीमगंज और कछार जिलों में छापेमारी की और 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान नोइमुल हक, फुजैल अहमद, अतीकुर रहमान उर्फ अतीक और जगजीत देब बर्मा उर्फ बर्मन के रूप में हुई है।
पुलिस ने 100 साबुन के डिब्बों से 3,50,000 याबा गोलियां और 1.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जो एक 12 पहियों वाले ट्रक में बने केबिन के अंदर मिलीं।
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन का कारण क्या था, इस पर पूर्व पीएम शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय कहते हैं कि मेरा मानना है कि हिंसा के लिए लोगों को उकसाया गया। इसमें ISIS का हाथ था।विरोध करने का कोई कारण नहीं था। कोटा हसीना सरकार द्वारा बहाल नहीं किया गया था, इसे अदालत ने बहाल किया था। सरकार ने पुलिस को किसी पर हमला करने का आदेश नहीं दिया। छात्रों को हथियार कैसे मिले, यह बड़ा सवाल है।
#watch | Washington, DC: On what caused the collapse of the government in Bangladesh, Former Bangladesh PM Sheikh Hasina's son, Sajeeb Wazed Joy says, "I strongly believe that this was instigated by a small group and most likely by a foreign intelligence agency, I strongly… pic.twitter.com/M0urlRz6gZ
— ANI (@ANI) August 9, 2024
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में रहने का फैसला लिया है। वे बांग्लादेश में चुनाव होने तक भारत में रही रहेंगी। उनके बेटे जॉय वाजेद ने यह जानकारी दुनिया को दी। उन्होंने कहा है कि मेरी मां का किसी भी देश में शरण लेने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में चुनाव होने तक उनकी मां शेख हसीना भारत में ही रहेंगी।