यूपी के जालौन में सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई। बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर नकदी, सोना और चांदी लूट ली। व्यापारी दुकान बंद कर घर जा रहा था। कालपी कोतवाली के सदर बाजार की यह घटना है।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, 1 अगस्त की खबरों में आपका स्वागत है। बुधवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली-NCR में पानी ही पानी नजर आ रहा है। हालात देखते हुए राजधानी दिल्ली में सभी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया। केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 250 हो गई है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सीबीआई ने पेपर लीक मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की, जिसमें 13 आरोपियों के नाम हैं।
उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज में वाहन सीखने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कार ड्राइव करते वक्त महिला टीचर ने छात्राओं पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें एक 17 साल की छात्रा की मौत, जबकि दूसरी छात्रा घायल है। स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों बहनें खो-खो खेलने मैदान में आई थीं। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने धारा 120-बी, 201, 409, 380, 411, 420 और 109 के तहत 13 आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की। इस मामले में नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज आरोपी बनाए गए हैं। जांच एजेंसी को इन आरोपियों के खिलाफ सबूत मिले हैं।
पुलिस ने आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने लखनऊ में डीजी कंट्रोल रूम को भेजे गए ईमेल में आगरा एयरपोर्ट और आगरा रेलवे स्टेशन को 50 किलो आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी थी। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद आगरा पुलिस ने जिले में सतर्कता बढ़ाई थी। मेल भेजने वाले ने सीएम येागी को भी चैलेंज किया था। धौलपुर के रहने वाले युवक के मुताबिक, पड़ोस का युवक उसकी बहन को परेशान करता था। आरोपी ने पड़ोसी युवक का मोबाइल चोरी कर उसके मोबाइल से मेल किया था।
मुंबई में पूर्व कैबिनेट मंत्री और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता जितेंद्र अव्हाड की गाड़ी पर हमला किया गया। कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। हमलावर स्वराज संगठन के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठाणे की तरफ जाते वक्त यह हमला हुआ।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में आज बड़ा फैसला आया है। हिंदू पक्ष की बड़ी जीत हुई है, जबकि मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मयंक कुमार जैन की एकल पीठ ने फैसला सुनाया। मुस्लिम पक्ष की आपत्ति को खारिज कर दिया गया है और ट्रायल चलाने के आदेश दिए गए हैं।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में आज बड़ा फैसला आया है। हिंदू पक्ष की बड़ी जीत हुई है, जबकि मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मयंक कुमार जैन की एकल पीठ ने फैसला सुनाया। मुस्लिम पक्ष की आपत्ति को खारिज कर दिया गया है। वहीं ट्रायल चलाने के आदेश दिए गए हैं।
अहमदाबाद की फाइव स्टार होटल पर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की बड़ी कार्रवाई की है। अहमदाबाद के वस्त्रापुर स्थिति होटल हयात में सांभर से कॉकरोच निकलने के बाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के हेल्थ डिपार्टमेंट को शिकायत की गई थी, जिसके बाद अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा होटल हयात के किचन में जांच की गई और होटल का किचन सील किया। बताया जा रहा है कि होटल में एक बड़े फंक्शन के दौरान सांभर से कॉकरोच निकला था, जिससे लोग काफी नाराज़ हुए थे।
भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सतर्क बीएसएफ जवानों ने सांबा सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी और उसके बाद घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। मिली जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई से 1 अगस्त, 2024 की रात के दौरान सतर्क बीएसएफ जवानो ने सांबा सेक्टर में घुसपैठिया को देखा और उसके बाद एक घुसपैठिया हमारी सीमा के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका। उसके बाद बीएसएफ के जवानों से उसे ढेर कर दिया।
आप सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में आरोपी अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने बिभब की जमानत याचिका पर दिल्ली दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई बुधवार को होगी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि घटना के समय स्वाति मालीवाल एक विशेष स्थिति में थी। ऐसी स्थिति में आरोपी को एक महिला से बदसलूकी करते हुए शर्म नहीं आई।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी केरल पहुंच गए हैं। उनका हेलीकॉप्टर कन्नूड़ एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। वे सड़क के रास्ते वायनाड जाएंगे और आपदा पीड़ित लोगों से मिलेंगे। वे हादसास्थल पर भी जा सकते हैं।
Leader of Opposition Mr @RahulGandhi ji, Congress General Secretary Mrs @priyankagandhi ji & AICC General Secretary organisation Mr @kcvenugopalmp ji reach #kannur airportThey are heading for #wayanad pic.twitter.com/eLRoIYBkXD
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) August 1, 2024
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने आज एक कार्य स्थगन प्रस्ताव रखा। उन्होंने मांग की है कि साल भर में ही नई संसद बिल्डिंग से पानी चूने लगा। इस स्थिति को देखते हुए बारिश सहने की इसकी क्षमता की जांच होनी चाहिए। सांसदों की एक सर्वदलीय समिति का गठन किया जाए, जो संसद की नई बिल्डिंग की जांच करें और स्थिति में सुधार के लिए अपने विचार दे।
श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बादल फटने के बाद पानी और भारी मलबा आया। सोनप्रयाग से भीमबली के बीच पैदल मार्ग पर फंसे हुए करीब 200 यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होते हुए वैकल्पिक मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाला जा रहा है।
हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश से दर्दनाक हादसा हुआ है। इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास हाईटेंशन तारों पर एक पेड़ गिर गया। इससे सड़क से गुजर रहे 3 लोग करंट की चपेट में आने से मर गए। जलभराव के कारण तीनों की लाशें काफी देर बाद मिलीं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
केरल के वायनाड में सेना का सर्च ऑपरेशन आज भी जारी रहेगा। अब तक 1000 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। मरने वालों की संख्या 249 हो गई है। 130 लोग अस्पताल में हैं, जबकि 240 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। सोमवार देर रात मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में लैंडस्लाइड हुई थीं। इसमें 4 गांवों के पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गईं। आर्मी, एयरफोर्स, NDRF और SDRF की टीम हजार लोगों का रेस्क्यू कर चुकी है। 3 हजार लोग राहत शिविर में हैं। आज राहुल गांधी और प्रियंका वायनाड पहुंचेंगे।
दिल्ली और इससे सटे शहरों में बीते दिन करीब 5 घंटे की मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों पर जलभराव से लोग घंटों जाम में फंसे रहे। गाजियाबाद में सड़क पर लगा होर्डिंग गिरने से मुकेश गोस्वामी (55) की मौत हो गई। खोड़ा के निर्माणाधीन नाले में पानी भरने से मां तनुजा (22) और तीन साल के बेटे प्रियांश की डूब जाने से जान चली गई। ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर में जिम की छत गिरने से 2 युवक घायल हो गए। दिल्ली में आज भी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कल देर रात इस बारे में आदेश जारी किया। बारिश की वजह से दिल्ली आने वाली 10 उड़ानों का रूट भी बदला गया है।
#watch | Delhi: Waterlogging witnessed in several parts of the national capital; visuals from Mansingh Road. pic.twitter.com/SGdn3mPXgg
— ANI (@ANI) July 31, 2024