पंजाब में कांग्रेस के लिए बड़ी खुशखबरी है। पंजाब की लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत बैंस और उनके भाई बलविंदर बैंस रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। दोनों भाइयों में दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।
News24 Today Latest News in Hindi: नमस्कार, आज रविवार छुट्टी का दिन है और आज मदर्स डे भी है तो आपको मदर्स डे की शुभकामनाएं…आज बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं। अब बात करते हैं, आज की प्रमुख खबरों की तो आज दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल वेस्ट दिल्ली के मटिआला में रोड शो करेंगे। इसके अलावा उन्होंने आज अपने घर पर AAP विधायकों की मीटिंग बुलाई है, जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ममता बनर्जी के राज्य में हैं। वे पश्चिम बंगाल के बैरकपुर, हुगली, आरामबाग और हावड़ा में जनसभा करेंगे। इसके बाद बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करेंगे, जो पटना में किसी भी प्रधानमंत्री का पहला रोड शो होगा। IPL के 17वें सीजन में आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच होगा। इसके अलावा दिनभर की खबरों के लिए बने रहें News24 के साथ…
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, लेकिन आप इस पर कैसे विश्वास करेंगे? क्योंकि देश के पास वेतन देने, पेट्रोल खरीदने, अनाज खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। हो सकता है कि पाकिस्तान के पास ऐसा हो।" एक समय में परमाणु बम था, लेकिन इसका रखरखाव नहीं किया गया होगा, तो कौन जानता है कि बम अब काम करेगा या नहीं?"
#watch | Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "Mani Shankar Aiyar has said that Pakistan has an atom bomb, but how will you believe it? As the country does not have money to pay salaries, buy petrol, buy food grains. Pakistan may have had an atom bomb at one time, but it may not… pic.twitter.com/YGLiWE4IOx
— ANI (@ANI) May 12, 2024
ईडी के समन पर झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि चुनाव चल रहा है। ईडी मामले की जांच कर रही है। विभाग का मंत्री होने के नाते वे मुझसे पूछताछ कर सकते हैं। मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं लोग सब समझ रहे हैं।
#watch | On ED summon, Jharkhand Minister Alamgir Alam says, "Elections are going on. ED is investigating the matter. Being the minister of the department, they can interrogate me. I do not want to say anything about this...People are understanding everything..." https://t.co/vYLNR3mMfy pic.twitter.com/7NMNMcRgZ3
— ANI (@ANI) May 12, 2024
देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के कारण बीएसएफ ने भारत.बांग्लादेश सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सीमा चौकी हलदरपाड़ा, 32 बटालियन, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने नादिया जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया और 26 सोने के बिस्कुट जब्त कर लिया। बीएसएफ के अनुसार जब्त किए गए सोने के बिस्कुट का वजन 3.208 किलोग्राम है और अनुमानित मूल्य 2.35 करोड़ रुपये से अधिक है।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार की राजधानी पटना में पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो निकाल रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद हैं।
#watch | Prime Minister Narendra Modi conducts a roadshow in Patna, Bihar. CM Nitish Kumar is also present. #loksabhaelections2024 pic.twitter.com/OJ9xI2I2XQ
— ANI (@ANI) May 12, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कहा कि वे कह रहे हैं कि वे पूरे देश में 24 घंटे मुफ्त बिजली देंगे। दिल्ली में मध्यम वर्ग बिजली खरीद रहा है। व्यापारी वर्ग 11-13 रुपये में बिजली खरीद रहा है। क्या आप पूरे देश को इससे अच्छी बिजली देना चाहते हैं?
#watch | On Delhi CM Arvind Kejriwal's '10 guarantees' for Lok Sabha polls, Delhi BJP President Virendra Sachdeva says, "They are saying that they will provide free electricity 24 hours a day in the whole country. In Delhi, the middle class is buying electricity at Rs 8. The… pic.twitter.com/J1JOg2iaVY
— ANI (@ANI) May 12, 2024
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल के साथ रोड शो में हिस्सा लेते हुए कहा कि आप सभी को 25 मई को वोट करना है। अगर आप इतना बड़ा फतवा देंगे तो केजरीवाल साहब को दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा। बीजेपी की सरकार नहीं बन रही आप और इंडी गठबंधन सत्ता मेें आ रहा है।
#watch | Punjab CM Bhagwant Mann says, "...You all have to vote on May 25. If you give such a big 'fatwa' then Kejriwal Sahab will not have to go to jail again... BJP's government is not being formed. AAP and INDIA alliance are coming to power..."#loksabhaelections2024 pic.twitter.com/6vSt4ZimTM
— ANI (@ANI) May 12, 2024
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक की तीन मंजिला फैक्ट्री में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। जिसने देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई। कंट्रोल रूम के मुताबिक दोपहर 3:00 के आसपास कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। घटना बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के एफ ब्लॉक में हुई है। जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद खुद को बचाने के चक्कर में लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागे थे। जिसमें से 6 लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में ले जाया गया।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो कांग्रेस का घोषणापत्र बहुत आकर्षक होता है क्योंकि वे कोई काम नहीं करना चाहते। दूसरी ओर, पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने अपने सभी वादे पूरे किए और 2024 में शुरू किया गया संकल्प पत्र भी पूरा होगा। 90 दिनों में राजस्थान सरकार ने वो काम कर दिखाए जो कांग्रेस पार्टी 50-60 साल में नहीं कर पाई।
#watch|Mumbai: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "Whenever elections approach, the manifesto of Congress is very appealing because they don't want to do any work...On the other hand, the BJP under the leadership of PM Modi fulfilled all the promises made in 2014, 2019 and the… pic.twitter.com/BCfTsXPrV3
— ANI (@ANI) May 12, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मोती नगर इलाके में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी गलती यह है कि मैंने दिल्ली के लिए स्कूल बनाए। मैंने लोगों के लिए मुफ्त दवा की सुविधा की व्यवस्था की, लेकिन जब मैं जेल में था, तो 15 दिनों तक उन्होंने मुझे डायबिटीज की दवा नहीं दी। जेल के अंदर 15 दिनों तक इंसुलिन मुझे नहीं दिया गया।
#watch | Delhi CM and AAP National Convener Arvind Kejriwal holds a roadshow along with Punjab CM Bhagwant Mann in the Moti Nagar area.He says, " My fault is that I built schools for Delhi-NCR...I arranged facilities for free medicine for people but when I was in jail, for 15… pic.twitter.com/C40x3pw9co
— ANI (@ANI) May 12, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मोती नगर इलाके में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी गलती यह है कि मैंने दिल्ली के लिए स्कूल बनाए। मैंने लोगों के लिए मुफ्त दवा की सुविधा की व्यवस्था की, लेकिन जब मैं जेल में था, तो 15 दिनों तक उन्होंने मुझे डायबिटीज की दवा नहीं दी। जेल के अंदर 15 दिनों तक इंसुलिन मुझे नहीं दिया गया।
#watch | Delhi CM and AAP National Convener Arvind Kejriwal holds a roadshow along with Punjab CM Bhagwant Mann in the Moti Nagar area.He says, " My fault is that I built schools for Delhi-NCR...I arranged facilities for free medicine for people but when I was in jail, for 15… pic.twitter.com/C40x3pw9co
— ANI (@ANI) May 12, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने दिमाग से बाहर हैं। यह हमारा और हमारी पार्टी का काम है। संविधान में कोई उम्र सीमा नहीं है कि कोई व्यक्ति कितने समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहेगा। यदि आप अमित शाह से पूछेंगे तो वह आपको बताएंगे कि कौन प्रधानमंत्री बनने जा रहा है?
#watch | Karnal: On the statement of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, former Haryana Chief Minister and BJP candidate from Karnal Lok Sabha seat Manohar Lal Khattar said, "He (Arvind Kejriwal) is out of his mind... This is our job and that of our party leadership. There is… pic.twitter.com/YKEdLzkflB
— ANI (@ANI) May 12, 2024
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 34 साल से उनके पिता(लालू प्रसाद यादव) का राज रहा। उनको(तेजस्वी यादव) कौन पूछ रहा है? लालू जी को पूछ रहे हैं। लालू यादव के पास जो 20%-25 % वोट है उनको पूछ रहा हैं... ये(तेजस्वी यादव) अभी कोई काम किया है क्या? 15 साल तक इनके पिता ने बिहार में एक व्यक्ति को आरक्षण नहीं दिया। लालू प्रसाद आरक्षण और संविधान विरोधी हैं।
#watch पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "34 साल से उनके पिता(लालू प्रसाद यादव) का राज रहा। उनको(तेजस्वी यादव) कौन पूछ रहा है? लालू जी को पूछ रहे हैं। लालू यादव के पास जो 20%-25 % वोट है उनको पूछ रहा हैं... ये(तेजस्वी यादव) अभी कोई काम किया है क्या? 15 साल तक इनके… pic.twitter.com/PWsSG7TbZl— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2024
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मैं गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहती हूं कि बीजेपी ने रायबरेली के लिए क्या किया है? कांग्रेस ने रेल कोच फैक्ट्री, एम्स, निफ्ट, रिंग रोड, 5 राष्ट्रीय राजमार्ग दिए। हमने एम्स शुरू किया लेकिन उन्होंने इसे बंद कर दिया। उन्होंने रायबरेली के लिए क्या किया?
#watch | Raebareli, UP: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra says, "I want to ask Home Minister Amit Shah, what has BJP done for Raebareli? Congress gave Rail Coach Factory, AIIMS, NIFT, ring road, 5 national highways...We started AIIMS but they closed it...What did they do for… pic.twitter.com/xgKIKnIY68
— ANI (@ANI) May 12, 2024
बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद तलाशी अभियान जारी है।
https://twitter.com/ANI/status/1789621930833715467
दिल्ली के करोल बाग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशनों के खंभों पर आज खालिस्तान के समर्थन में और पीएम मोदी के खिलाफ नारे लिखे पाए गए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की और संबंधित मेट्रो स्टेशनों से सीसीटीवी फुटेज मांगे।
https://twitter.com/ANI/status/1789607593146474707
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुएए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी ने घोटालों को अपना पूर्णकालिक व्यवसाय बना लिया है। चाहे वामपंथी हों, कांग्रेस हो या भारतीय गठबंधन की कोई अन्य पार्टी, भ्रष्टाचार उनका सामान्य चरित्र है। इंडी गठबंधन की पार्टियां गुप्त रूप से घोटाले करती हैं, लेकिन टीएमसी घोटालों का खुला उद्योग चलाती है।
#watch | Addressing a public meeting in Howrah, West Bengal, Prime Minister Narendra Modi says, "Howrah used to be an industrial hub earlier. But first the Left, and then TMC, brought all the industries to a halt. The readymade garment sector here is especially in a struggling… pic.twitter.com/mNa1DCYMaH
— ANI (@ANI) May 12, 2024
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। वह कहती हैं कि उन्होंने देश की संपत्ति 4-5 लोगों को सौंप दी...यहां तक कि उन्होंने नोटबंदी भी लागू कर दी, जिससे छोटे व्यवसायों और महिलाओं को बहुत परेशानी हुई...इन 10 वर्षों में आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है'' , लेकिन आपको न्यूज़ चैनलों पर सारी अच्छी चीजें दिखाई जाती हैं..."
#watch | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra addresses a public rally in Raebareli.She says, "... He has handed over the nation's wealth to 4-5 people... He even implemented demonetisation which caused a lot of trouble to small businesses and women... Your… pic.twitter.com/hYmNp6rQJ9
— ANI (@ANI) May 12, 2024
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में 2 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। अखिलेश यादव ने मिर्जापुर से रमेश बिंद को चुनावी रण में उतारा है, जो भाजपा की अनुप्रिया पटेल के सामने चुनाव लड़ेंगे।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 12, 2024
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 95.22% विद्यार्थी पास हुए हैं, लेकिन टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड की ओर से एग्जाम का आयोजन 17 फरवरी से 26 मार्च 2024 तक करवाया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बोर्ड अध्यक्ष ने आज रिजल्ट जारी किया और बताया कि रिजल्ट के लिए वेबसाइट का लिंक भी एक्टिव हो गया है, जहां स्टूडेंट्स रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ यूज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
पटना में पीएम मोदी के रोड शो के पहले कांग्रेस नेता मीरा कुमार का बड़ा बयान आया है कि मेरा बेटा चुनाव जीतेगा और बहुत बड़े मार्जिन से जीतेगा। बहुत दुख की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री को वोट पाने के लिए गली-गली में उनका घूमना पड़ रहा है। वही उनके बेटे की चुनौती पर कहां कोई चुनौती नहीं है, उनके लिए चुनौती है, इसलिए वह इतना घबरा गए हैं कि गली गली में घूम रहे हैं। एनडीए के 400 की बात पर मीरा कुमार ने कहा कि वह पहले कहते थे कि जब से दो-तीन चरण के चुनाव हो गए हैं, तब से उनकी वास्तविकता चल गई है। आजकल वह नहीं कहते है।
हरियाणा में कांग्रेस का परिवार और बड़ा हुआ है। कुरुक्षेत्र से लोकसभा में 2 बार भाजपा की सांसद रही कैलाशो सैनी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। भूपिंदर सिंह हुड्डा ने उनको कांग्रेस में शामिल करवाया। इससे पहले जजपा के पूर्व विधायक रह चुके सतविंदर राणा ने भी हरियाणा में कांग्रेस का हाथ थामा। रणदीप सुरजेवाला ने राणा को कांग्रेस जॉइन कराई।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह का कहना है कि केजरीवाल डरे हुए हैं और अभी पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं...अरविंद केजरीवाल उस शख्स का नाम है जो अपनी बात पर कायम नहीं रहते।
#watch | Bihar: On Delhi CM Arvind Kejriwal's statement, Union Minister and BJP candidate from Begusarai, Giriraj Singh says "Kejriwal is scared and has just come out on parole from jail...Arvind Kejriwal is the name of a person who doesn't stick to his words, when Ram Mandir was… pic.twitter.com/T2UjCPj7AM
— ANI (@ANI) May 12, 2024
कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में एक और भारतीय को गिरफ्तार किया है। पिछले सप्ताह 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया था। बीते दिन फिर एक और भारतीय को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान अमनदीप सिंह (22) के रूप में हुई है। बता दें खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर की बीते साल जून में सरे स्थित एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो गई। 3 लोग बुरी तरह झुलसे हैं। गोटपा नहर पुल के पास आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की जान गई। मृतकों की पहचान अरबिंद साह (35) और ओम प्रकाश कुमार (40) के रूप में की गई है।
मोहनी गांव में वज्रपात से 8 वर्षीय अभिषेक कुमार की मौत हुई। वह मूल रूप से बक्सर जिले के धनसोइ थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र था। वह अपने फूफा मोहनी निवासी उमेश यादव के घर रह कर बिक्रमगंज में पढ़ता था।
निंगा गांव में सड़क निर्माण में लगे एक मजदूर की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। मृतक की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा गांव निवासी सुनील कुमार (23) के रूप में की गई है।
अभिनेता अल्लू अर्जुन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। उन पर YSRCP के लिए चुनाव प्रचार करने का आरोप है। अल्लू अर्जुन शनिवार को आंध्र प्रदेश के नंद्याल पहुंचे थे, जहां वह अपने दोस्त और YSRCP विधायक सिल्पा रवि के घर गए थे। वहां पर उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए जुट गए थे। भीड़ जुटने के कारण पुलिस ने एक्टर और उनके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के अनूपशहर इलाके में गंगा में स्नान करने गए 3 भाई अचानक डूब गए। पुलिस प्रशासन की टीम ने मस्त राम गंगा घाट पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। PAC फ्लड के जवानों और स्थानीय गोताखोरों ने मिलकर 2 भाइयों को सकुशल बचा लिया। तीसरे भाई हैप्पी की तलाश में गोताखोर जुटे है। हैप्पी के परिजन असमंजस की स्तिथि में हैं और ईश्वर से सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।