दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के चलते विश्व पुस्तक मेला बंद रहेगा।
News24 Morning News Today Breaking: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया को दुष्ट देश कहा तो वह भड़क गया और अमेरिका को खुली चुनौती दी कि अगर हमें उकसाया तो मुंह तोड़ जवाब देंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कल वोटिंग होगी, इसलिए कल राजधानी में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 12 फरवरी से PM मोदी अमेरिका की 2 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल रात 9 बजे चुनाव आयोग जाएगा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में हथियार बरामदगी मामले में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकवादी संगठन के चार ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया।
जम्मू के फ्लाए मंडल इलाके में तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने स्थानीय निवासियों पर फायरिंग की, ऑल्टो कार में सवार हमलावरों ने पंचायत घर के पास खड़ी दो गाड़ियों की खिड़कियों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया। तोड़फोड़ के बाद बंदूकधारियों ने तीन व्यक्तियों-अरुण चौधरी, सचिन चौधरी और मोनमोहन पर तीन से चार गोलियां चलाईं, जब वे पंचायत घर के पास बैठे थे। इस हमले से इलाके में तनाव और बढ़ गया। पुलिस ने हमलावरों की पहचान और गोलीबारी के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, सोनिया गांधी पर आरोप झूठे हैं, प्रियंका गांधी ने भी इसे स्पष्ट किया, वह राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा, झूठ फैलाया जा रहा है और दुर्भाग्य से पीएम वही दोहरा रहे हैं, हर समय गांधी परिवार को बेवजह कोसना, दिन भर उन्हें गाली देना, क्या यह भी कोई भाषण है?"
#watch | Delhi | On PM Modi's address in Lok Sabha, Congress MP Rajeev Shukla says, " The allegation on Sonia Gandhi is false, Priyanka Gandhi also clarified it, she respects the President and she did not say anything like that, lies are being spread and unfortunately, PM is… pic.twitter.com/tNkbRik14b
— ANI (@ANI) February 4, 2025
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, पीएम द्वारा दिया गया जवाब बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं है। उन्होंने उसी तरह बात की है जैसे वह हर साल करते हैं। उन्होंने वास्तविकता और विपक्ष द्वारा बताए गए मुख्य मुद्दों के बारे में नहीं बोला।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, चुनाव आयोग की व्यवस्था है कि अगर कोई शिकायत दर्ज कराता है तो उसका संज्ञान लिया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आप ने हमेशा संवैधानिक संस्थाओं का अपमान किया है। अगर उन्हें कोई शिकायत है तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए, वे इस पर गौर करेंगे, लेकिन आतिशी को समझना चाहिए कि चुनाव आयोग पर उंगली उठाना कितना सही है?
भाजपा के लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने ट्वीट किया, आज मैंने उत्तराखंड के चारों धामों के पुरोहितों के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मुलाकात की। पुरोहितों ने उन्हें धामों के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। पुरोहितों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बारहमासी सड़कों के निर्माण, धामों के सौंदर्यीकरण की योजनाओं और पर्यटक सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से धामों की भव्यता बढ़ी है। पुरोहितों ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण हमारे तीर्थस्थलों में सनातन मान्यताओं के अनुरूप सुधार हो रहा है। यह पौराणिक परंपराओं की पुनर्स्थापना का स्वर्णिम युग है। हमारे आराध्य देव आपको शक्ति प्रदान करें, आपके नेतृत्व में भारत विकसित भारत के सिंहासन पर विराजमान हो।
BJP Lok Sabha MP Anil Baluni Tweets, "Today I met the respected Prime Minister along with the priests of the four Dhams of Uttarakhand. The priests invited him for the inauguration of the Dhams. The priests expressed their gratitude to the Prime Minister that the grandeur of the… pic.twitter.com/nGdDZ1Dcop
— ANI (@ANI) February 4, 2025
लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि केमिकल, फर्टिलाइजर के अनियंत्रित इस्तेमाल के कारण आज धरती की उर्वरक क्षमता कम हो रही है। जैविक कार्बन घट रहा है। मित्र कीट मारे जा रहे हैं, जल धारण की क्षमता घटती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी विजनरी हैं, वो केवल आज का नहीं सोचते, आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भविष्य कैसे दे सकते हैं इसका विचार भी करते हैं। इसलिए 'राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन' को मंजूरी दी गई। जिसके माध्यम से किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पिछले बजट में यूपी के लिए लगभग 2.18 लाख करोड़ रुपये के वादे की तुलना में, हमें इस वर्ष के बजट में लगभग 2.3 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। राज्य सरकार को पहले ही लगभग 1.93 लाख करोड़ रुपये मिल चुके हैं और लगभग 38000 करोड़ रुपये शेष हैं।
#watch | #unionbudget2025 | Lucknow: Uttar Pradesh Finance Minister Suresh Khanna says, "As compared to the previous budget's promise of about Rs 2.18 lakh crore for UP, we have been granted with an assistance of about Rs 2.3 lakh crores in this year's budget. Around Rs 1.93 lakh… pic.twitter.com/1H9MQtqbg9
— ANI (@ANI) February 4, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा यह बजट आम नागरिकों के लिए है। यह 74,427 करोड़ रुपए का बजट है, यह बजट पिछले बजट से 14.19% ज़्यादा है। यह अच्छा है, यह एक अच्छा संकेत है। इसलिए, मुंबई तेज़ी से विकसित हो रही है। छात्रों, मुंबईकरों, गरीबों, महिलाओं, उद्यमियों, चिकित्सा सहायता, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के लिए सहायता - इन सभी पर काम किया गया है। इस बार, 58% खर्च विकास पर हुआ है, 43,000 करोड़ रुपए विकास पर खर्च किए गए हैं। आय में 7,000 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। इसका मतलब है कि हमारी महायुति ने 2.5 साल से BMC में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है। जब मैं सीएम बना, तो देवेंद्र फडणवीस और मैंने कमिश्नर से कहा कि हमें मुंबई को गड्ढों से मुक्त करना है। इसलिए, हम 2 चरणों में मुंबई का पूरा कंक्रीटीकरण कर रहे हैं इसलिए, अगले 2 सालों में मुंबई गड्ढों से मुक्त हो जाएगी।
RTO के करोड़पति पूर्व कांस्टेबल को भोपाल कोर्ट ने 14 दिन की जूडिशल कस्टडी में भेज दिया है। उसे 17 फरवरी तक जेल में भेजा गया है। लोकायुक्त की 7 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में उसकी पेशी हुई। लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा चेतन सिंह और शरद जायसवाल की रिमांड नहीं मांगी। लोकायुक्त की पूछताछ पूरी हो चुकी है। इसलिए अब आरोपी को जेल भेजने की दलील दी गई।
दिल्ली में कल मतदान करने पर भी डिस्काउंट मिलेगा। ब्यूटी पार्लर और सैलून सर्विस पर छूट देने का ऐलान हुआ है। दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करते हुए मोती नगर में सैलून के मालिक उमेश ने यह ऑफर दिया है। वे SDM पटेल नगर डॉ नितिन शाक्या के साथ मिलकर मुहिम चला रहे हैं। मतदान के बाद लगने वाली स्याही दिखाकर लोग डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे।
गोवा पुलिस ने उत्तरी गोवा जिले में जर्मन नागरिक को गिरफ्तार किया। उससे 24 लाख की ड्रग्स बरामद की गई है। गोवा पुलिस के मुताबिक, 45 साल का आरोपी सेबेस्टियन हेस्लर पिछले साल नवंबर से पर्यटक वीजा पर गोवा में रह रहा था। पुलिस को उसके पास ड्रग्स होने की सूचना मिली, जिसके बाद सोमवार देर रात उसके किराए के कमरे में छापेमारी की गई। रेड के दौरान एलएसडी ब्लॉट पेपर, केटामाइन पाउडर, केटामाइन लिक्विड और 2KG गांजा जब्त किया गया।
उत्तराखंड के बाद सरकार गुजरात में भी समान नागरिक संहिता लागू (UCC) करने के लिए काम कर रही है। राज्य सरकार आज UCC पर एक पूर्व जज की अध्यक्षता में एक समिति की घोषणा करेगी। यह समिति आने वाले दिनों में लोगों के सुझावों पर काम करेगी। 27 जनवरी को उत्तराखंड UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना था। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि UCC लागू होने से हलाला, बहुविवाह, तीन तलाक पर पूरी तरह रोक लगेगी।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक से पहले आज शिवसेना मंत्रियों की प्री-कैबिनेट बैठक होगी। बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय स्थित उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय में होगी। शिवसेना मंत्रियों की इस प्री-कैबिनेट बैठक के बाद सभी मंत्री राज्य कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज से 2 दिवसीय दौरे पर केरल में रहेंगे। मोहन भागवत आज शाम कोच्चि के राजेंद्र मैदान में आयोजित 'तपस्या कलासाहित्य वेदी सुवर्णोत्सव' का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन में सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्रों से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी। वहीं कल 5 फरवरी को भागवत पथनमथिट्टा जिले में आयोजित 'चेरुकोलपुझा हिंदू धार्मिक सम्मेलन' के एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन को केरल के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है और इसमें हिंदू संत, विद्वान और धार्मिक नेता भाग लेते हैं।
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या की गई है। दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी ब्लॉक-10 में यह वारदात हुई। देररात एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जिसकी खून से सनी लाश लोगों ने देखी और पुलिस को बताया।
VIDEO | Delhi: A man was reportedly stabbed to death in Trilokpuri Block 10 under Kalyanpuri Police Station area late last night. More details are awaited.#delhinews (Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/XjuQLFFZs2
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2025
बजट सेशन के दौरान लोकसभा सदन में फ्लाइटों को मिलने वाली धमकियों पर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में जानकारी दी गई कि साल 2024 में बम की झूठी कॉल के लिए कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साल 2024 में इंडिगो एयरलाइंस को सबसे ज्यादा 216 फर्जी धमकी भरे कॉल प्राप्त हुए।

एयरो इंडिया शो को लेकर बेंगलुरु एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है। केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बेंगलुरु (BLR हवाई अड्डा) ने ट्वीट किया कि 5-14 फरवरी तक एयरो इंडिया शो के कारण एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले लोगों को संबंधित एयरलाइन द्वारा फ्लाइट शेड्यूलन के बारे में अपडेट किया जाएगा।
Kempegowda International Airport Bengaluru (BLR Airport) tweets "On account of the Aero India Show from February 5-14, passengers travelling through BLR Airport are advised to stay updated on the revised airspace closure timings and flight schedules as notified by the respective… pic.twitter.com/mx0Q2y6CH1
— ANI (@ANI) February 4, 2025
प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी अफवाह फैलाने वाले 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोपी नेपाल का एक वीडियो शेयर करके अशांति का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे। मामले का पता चलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक्शन लिया और मामला दर्ज करके आरोपियों को दबोचने का प्रयास शुरू किया।
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है। एक इंटरव्यू में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने उत्तर कोरिया को दुष्ट राष्ट्र कह दिया। उनकी इसी टिप्पणी पर उत्तर कोरिया भड़क गया और अमेरिका को धमकी दी कि ऐसे निरर्थक बयान अमेरिका के हित में नहीं होंगे। अगर हमें उकसाया गया तो मुंह तोड़ जवाब देंगे। नॉर्थ कोरिया मंत्रालय ने अमेरिका की नई मिसाइल रक्षा ढाल योजना की भी आलेचना की और कहा कि अमेरिका का यह कदम उत्तर कोरिया के लिए अपनी सैन्य शक्ति को मजबूत करना आवश्यक बनाता है। ट्रंप ने पिछले हफ्ते एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें बैलिस्टिक, हाइपरसोनिक, क्रूज मिसाइल और हवाई हमले के लिए जरूरी अमेरिकी मिसाइल, अमेरिकन आयरन डोम के निर्माण पर जोर दिया जाएगा।