महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उन पर लगे कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकपाल ने CBI को जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में शिकायकर्ता बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया है।
News24 Breaking News Headlines Live Updates: आज नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दर्ज 237 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 8 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
दिल्ली में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने घोषणा पत्र पर मंथन करके मुहर लगाई। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक भी आज होने की संभावना है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक का दौरा किया। कलबुर्गी में जनसभा और केरल के पलक्कड़ में रोड शो में उनके फैन्स उमड़े। आज आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह ने बतौर राज्यसभा सदस्य शपथ ग्रहण की।
गोरखपुर-नरकटिया रेलखंड पर बड़ा हादसा टल गया है। मंगलवार को यहां सेना के जवानों को ले जा रही एक स्पेशल ट्रेन के तीन डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
राजस्थान के कोटा विधानसभा से भाजपा पार्टी से पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने आज अपने X अकाउंट से अपने नाम के आगे से 'मोदी का परिवार' हटा दिया है।
ED के समन के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। जांच एजेंसी अब तक सीएम को कुल 9 समन दे चुकी है। सीएम ने अपनी याचिका में ईडी के समन को गैरकानूनी बताया है।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने एक शिकायत के आधार पर जालंधर के डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल को तबदील करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह रोपड़ रेंज के एडीजीपी जसकरन सिंह और बार्डर रेंज के डीआईजी नरिन्दर भार्गव को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा में सीएम नायब सैनी के मंत्रिमंडल में विस्तार हुआ है। मंगलवार शाम यहां सीमा त्रिखा समेत आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे पहले वह अमेरिका में भारतीय राजदूत पद से रिटायर हुए थे।
#watch | India's former Ambassador to the US, Taranjit Singh Sandhu joins the BJP, in Delhi. pic.twitter.com/krYAqi0FjX
— ANI (@ANI) March 19, 2024
महाराष्ट्र में शिवसेना सांसदों और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बैठक मंगलवार दोपहर खत्म हो गई। बैठक के बाद सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है। जल्द ही इस बारे में घोषणा की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल देशभर में CAA लागू करने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता मामले की सुनवाई के दौरान सीएए पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। अब मामले में अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी। अदालत ने 2 अप्रैल तक रोक लगाने की याचिकाओं पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की पूर्व विधायक और झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भाजपा में शामिल हुईं।
#watch दिल्ली: JMM की पूर्व विधायक और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भाजपा में शामिल हुईं। pic.twitter.com/S9k9UzdnJY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
आज CWC की बैठक में सिर्फ घोषणा पत्र पर ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के 'न्याय पत्र' पर चर्चा हुई।
आज CWC की जो बैठक हुई, वह सिर्फ घोषणा पत्र के लिए नहीं बल्कि हमारे 'न्याय पत्र' के लिए है।BJP के पिछले 10 साल के अन्याय काल से देश को मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है।कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और @RahulGandhi जी ने बीते दिनों में 5 न्याय को लेकर 25 गारंटियों… pic.twitter.com/OORzNnO5hR
— Congress (@INCIndia) March 19, 2024
बिहार में आज एक और इस्तीफा हो गया है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने आज जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। फातमी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा कि मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।
रोहतक- अरविंद शर्मा
सोनीपत- शशिकांत कौशिक/ योगेश्वर दत्त
हिसार- कैप्टन अभिमन्यु/ रणजीत चौटाला
कुरुक्षेत्र- मदनपाल चौहान/नवीन जिंदल
- चुनाव आयोग ने संजय मुखर्जी के नाम पर मुहर लगाई
- बीते दिन से विवेक सहाय का नाम सुर्खियों में था
- चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को DGP के पद से हटाया था
- प्रकाश आंबेडकर ने कोंग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र, बड़ा आरोप लगााया
- MVA की मीटिंग में VBA के प्रतिनिधि को उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने सुना नहीं, अपनी बात नहीं रखने दी
- दोनों पार्टियों ने हमारा विश्वास खो दिया, अब गठबंधन में हमारा आना मुश्किल
- मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में आंबेडकर ने कांग्रेस के कोटे से 7 सीट पर स्ट्रेटजिक सपोर्ट की बात कही
- कांग्रेस CWC की बैठक में आज कांग्रेस के लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र पर चर्चा हुई
- बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और वर्किंग कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
- वहीं शाम को होने वाली CEC की मीटिंग में क़रीब 12 राज्यों की क़रीब 90 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा
- अरुणाचल, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना, पुडुचेरी, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम होंगे फाइनल
दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री @RahulGandhi समेत वर्किंग कमेटी के सदस्य शामिल हुए। pic.twitter.com/VDUuBnBbH2
— Congress (@INCIndia) March 19, 2024
महाराष्ट्र में एक और खेल होने जा रहा है। लंबे समय से सियासी तस्वीर से बाहर चल रहे राज ठाकरे अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र में मुंबई दक्षिण और शिरडी की सीट मांगी है।
- थोड़ी देर में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
- बेटे अमित ठाकरे भी नजर आए साथ
- गठबंधन पर चर्चा संभव
- पतंजलि की दवाइयों के भ्रामक प्रचार मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण मुश्किल में फंसे।
- सुप्रीम कोर्ट का आदेश अगली सुनवाई पर दोनों कोर्ट के सामने पेश हों।
- कोर्ट की अवमानना के मामले में नोटिस का जवाब नहीं देने से सुप्रीम कोर्ट नाराज
- कोर्ट ने दोनों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है
झारखंड में भी चुनावों से पहले हलचल होने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने जेएमएम (JMM) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
- भाजपा ने चिराग पासवान को चुना, चाचा पशुपति पारस बने 'दुश्मन'
- मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने की चर्चा, JDU उठा सकती फायदा
- महागठबंधन ने पशुपति पारस को दिया 2 सीटों का ऑफ़र
- हाजीपुर से पशुपति पारस को चुनाव लड़वाने का प्रस्ताव
- हरियाणा में आज नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल का विस्तार
- निल विज के दोबारा मंत्री बनने पर सस्पेंस बरकरार
- अनिल विज बोले- न तो जेपी नड्डा की रैली की जानकारी, न हीी मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी
- अनिल विज ने बांधे PM मोदी की तारीफों के पुल
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 6 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा। संजय सिंह को कोर्ट में नहीं लाया गया, क्योंकि उन्हें आज पार्लियामानेट में राज्यसभा सांसद के पद की शपथ लेनी है और उन्हें वहां ले जाया गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच बॉर्डर पर यूपी हरियाणा बॉर्डर पुलिस चेक पोस्ट निवाडा पर चैकिंग में डेढ़ करोड़ कैश मिला। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम बागपत कुछ देर में प्रेसवार्ता करके मामले का खुलासा करेंगे।
- बांधवगढ़ प्रबंधन जागा, पनपथा कोर जोन की रेंजर रुचिका तिवारी निलंबित
- बाघ की मौत की सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुंची थीं अधिकारी
- 2 सदस्यीय SDO टीम की जांच रिपोर्ट की सिफारिश पर कार्रवाई
- पनपथा कोर में परिक्षेत्र अधिकारी रमेश सिंह पाटले को भी किया पदस्थ
- नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में आज हो सकता है विस्तार
- नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के राज्यपाल समेत गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की है
- मंत्रिमंडल विस्तार समेत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हुई
- अनिल विज को पर सभी की नजरें, मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं
छपरा में पुजारी की हत्या करके चोर भगवान की मूर्तियां ले गए। मांझी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मझनपुरा राम जानकी मंदिर के पुजारी शंकर दास की हत्या हुई है। चोरों ने अष्टधातु की मूर्तियां चुराई हैं। वारदात के विरोध में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-19 ब्लॉक किया और चोरों को पकड़ने की मांग की।
- पिछले 4 दिन में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे
- गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात में होगी गठबंधन को लेकर चर्चा
- राज ठाकरे के साथ उनके बेटे अमित ठाकरे भी बैठक में रहेंगे मौजूद
- तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर
- कार सवार 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
- घायलों को छिबरामऊ के अस्पताल में भेजा गया
- डॉक्टर ने 3 को किया मृत घोषित, एक की हालत गंभीर
- हादसा पीड़ित कन्नौज जिले के रहने वाले बताया जा रहे
- फरुखाबाद मे किसी कार्यक्रम मे शामिल होकर कन्नौज वापस आ रहे थे।
- ट्रक चालक टक्कर मारकर फरार, काली नदी के पास हुआ हादसा
- गढ़चिरौली में 4 नक्सली मारे गए, शव बरामद
- महाराष्ट्र पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी
- लोकसभा चुनाव में बड़ी वारदात अंजाम देने की फिराक में जंगलों में छुपे थे
- महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल C-60 कमांडो और CRPF के कमांडो का ऑपरेशन
- AK 47 राइफल समेत कई हथियार जब्त
- प्रचार की इजाज़त लेने और शिकायतों के लिए बनी डेस्क, 24 घंटे करेगी काम
- कलेक्टर ऑफिस में बनाया गया कंट्रोल रूम
- 75527-30395 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं
- कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों की मॉनिटरिंग भी होगी
- कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची आज संभावित
- बची 5 सीटों के उम्मीदवार होंगे घोषित
- 11 में से 6 सीटों पर हो चुकी प्रत्याशियों की घोषणा,
- रायपुर से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
- राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- जांजगीर चांपा से पूर्व मंत्री शिव डहरिया
- महासमुंद से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
- कोरबा से ज्योत्सना महंत
- दुर्ग से राजेंद्र साहू को बनाया गया प्रत्याशी,
- आज बिगड़ेगा कई जिलों का मौसम
- अगले 24 घंटे में जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बादल बरसेंगे
- अनूपपुर, डिंडौरी, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट जिले में ओले गिरने की आशंका
- बैतूल, जबलपुर, शहडोल में बारिश के साथ गिरे ओले
- 6 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
- बलरामपुर, कोरबा, कोरिया गौरेला पेंड्रा मरवाही, सूरजपुर और सरगुजा में खराब रहेगा मौसम
- तेज हवाएं चलेंगी और ओलावृष्टि की संभावना
- कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
- आज शाम को 4 बजे कांग्रेस CEC की बैठक
- आज देर रात तक जारी हो सकती है लिस्ट
- 18 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी
- कांग्रेस के 3 से 4 विधायक लड़ेंगे लोकसभा चुनाव