पुणे और अमरावती के बाद अब नोएडा में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार ऑडी ने थाना सेक्टर 24 इलाके में कंचनजंगा मार्केट के पास तेज रफ्तार ऑडी ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं इस हादसे का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
Today Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज रविवार छुट्टी के दिन हम आपको दिनभर की खबरों के लाइव अपडेट उपलब्ध कराएंगे। सुबह की ताजा खबरों की बात करें कि वानुअतु द्वीप समूह में आज तड़के लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता करीब 6.4 रही। देररात दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आज IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लिए जुड़े रहें News24 के साथ…
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी को बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए। उन्हें इस बारे में बात करनी चाहिए कि बिहार में निवेश कैसे आ सकता है? पलायन कैसे रोका जाए? जनता इनके झूठ और भ्रम से मुक्ति चाहती है।
#watch | Patna: Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "... These people (BJP) should talk about the issues like unemployment, inflation and poverty. They should talk about how investment can come to Bihar... how migration can be stopped... the public wants… pic.twitter.com/8KiSNQUVDN
— ANI (@ANI) May 26, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी पहुंचे वे कल काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
#watch | Varanasi, Uttar Pradesh: BJP National President JP Nadda reaches Varanasi. JP Nadda to go for 'darshan' at Kashi Vishwanath Temple and Kaal Bhairava Temple and participate in several programs tomorrow pic.twitter.com/bv2AdSBeKq
— ANI (@ANI) May 26, 2024
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में तूफान रेमल के आने से पहले तेज हवाओं के कारण ट्रेनों को फिसलने से बचाने के लिए शालीमार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को जंजीरों और तालों की मदद से रेलवे ट्रैक से बांधा जा रहा है।
#watch | Cyclone 'Remal' | Howrah, West Bengal: As a precautionary measure, trains at the Shalimar railway station were tied to the railway track with the help of chains and locks to keep the trains from sliding away due to strong winds. pic.twitter.com/3PQtlCO4KT
— ANI (@ANI) May 26, 2024
पीएम मोदी की मुजरा टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा की निंदा करता हूं।
#watch | Patna, Bihar: On PM Modi's 'Mujra' remark, Congress President Mallikarjun Kharge says, "I condemn the language used by him." pic.twitter.com/Z5Y8AaPJ9m
— ANI (@ANI) May 26, 2024
दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर सेंटर हादसे में शनिवार रात 7 नवजातों की मौत हो गई थी। इस मामले में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराने का आदेश दिया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने क्लीनिक के मालिक डाॅ. नवीन को अरेस्ट कर लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी नवीन के दिल्ली में इसी तरह के 3 और क्लीनिक हैं।
बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार मामले की जांच के लिए बांग्लादेश पुलिस टीम के 3 सदस्य कोलकाता पहुंच चुके हैं।
पीएम मोदी ने यूपी के बांसगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी जमात हमें गाली दे रहा हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून को बुढ़वा मंगल के दिन भारत में एक नई मंगल यात्रा की शुरुआत होगी। 4 जून को बड़ा मंगल है। ये लोग 4 जून को अलग ही सपने देख रहे हैं। पाकिस्तान में सपा और कांग्रेस के इंडी गठबंधन के लिए दुआ की जा रही है।
राजस्थान के 5 से अधिक शहरों में 47 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इस बीच जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बाॅर्डर पर तापमान 55 डिग्री से अधिक हो गया है। बीएसएफ के जवान ने जीप के बोनट पर रोटी सेंकने का वीडियो भी शेयर किया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक सार्वजनिक रैली में कहा कि अगर आप आज अयोध्या जाएंगे तो ऐसा लगेगा जैसे यह उस समय की अयोध्या है जब भगवान राम का जन्म हुआ था। पीएम मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण किया गया है लेकिन इसके लिए आपको ही श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि आपने अपने वोटों के माध्यम से मोदी जी और योगी जी को ताकत दी है।
#watch | At a public rally in Gorakhpur, UP CM Yogi Adityanath says, "...If you go to Ayodhya today, it will feel like if this is the Ayodhya of that time when lord Ram was born there. Ram temple has been built under the leadership of PM Modi but it's you who should be credited… pic.twitter.com/kzFaRvvMNx
— ANI (@ANI) May 26, 2024
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद गांव में चक्रवात रेमल के आने से पहले एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है। आईएमडी के अनुसारए चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा। एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की दूसरी बटालियन की एक टीम को हसनाबाद में तैनात किया गया है और हम पूरी तरह से तैयार हैं।
#watch | North 24 Parganas, West Bengal: "As a precautionary measure, a team from the 2nd battalion of the NDRF have been deployed in Hasnabad and we are fully prepared," says an NDRF official pic.twitter.com/7VA2wKhDth
— ANI (@ANI) May 26, 2024
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की इन दिनों जुबान लगातार फिसल रही है। आज एक सभा को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने रैली में पीएम मोदी के फिर से सीएम बनने की कामना कर दी। उन्होंने लोगों से पीएम मोदी को फिर से सीएम बनाने का आग्रह किया। उन्होंने ये भाषण पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में दिया था।
छत्तीसगढ़ में बस्तर के बीजापुर में एक्टिव 33 माओवादियों ने सरेंडर किया है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 33 उग्रवादियों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं, जो माओवादियों की गंगालूर क्षेत्र समिति के तहत विभिन्न शाखाओं और संगठनों में सक्रिय थे। आत्मसमर्पण करने वालों में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन नंबर 1 के सदस्य राजू हेमला उर्फ ठाकुर (35) और माओवादियों के प्लाटून नंबर 1 के सदस्य सामो कर्मा पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था।
मुंबई के नासिक में IT की रेड में एक सुनार की दुकान से 26 करोड़ नगद बरामद हुआ है। 90 करोड़ की बेहिसाबी संपत्ति भी जब्त की गई है। इनकम टैक्स की टीम ने पिछले 3 दिन से एक सुनारी के यहां की गई रेड में बड़ी सफलता हासिल की है। शहर के सुराना ज्वेलर्स की दुकान पर अवैध लेन-देन सहित अकूत संपति होने की जानकारी मिलने के बाद रेड की गई थी।
सुराना ज्वेलर्स के मालिक की ही एक निर्माण कंपनी महालक्ष्मी डेवल्पर्स भी है। उसके दफ्तर पर भी रेड की गई। नासिक, नागपुर, जलगांव की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। टीम में 50 से 55 अधिकारी शामिल थे। इनकम टैक्स टीम ने राका कॉलोनी स्थित सुराना के आलीशान बंगले में निरीक्षण शुरू किया किया था। मनमाड और नांदगांव में उनके परिवार के सदस्यों के घरों की भी तलाशी ली गई।
बिहार के छपरा में चुनावी हिंसा मामले में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई हुई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह विभाग ने सारण के एसपी गौरव मंगला का तबादला पुलिस मुख्यालय में कर दिया है। उन्हें वेटिंग फोर पोस्टिंग रखा गया है, जबकि मुजफ्फरपुर के रेल एसपी कुमार आशीष को सारण का नया एसपी तैनात किया है। बता दें कि मतदान के दिन एक बूथ पर आरजेडी और बीजेपी समर्थको में झड़प हुई थी और इसके अगले दिन आरजेडी और बीजेपी समर्थको में फिर झड़प हुई, जिसमें हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हुई थी और 2 जख्मी हुए थे।
गुजरात उच्च न्यायालय ने राजकोट में टीआरपी गेम जोन त्रासदी पर स्वत: संज्ञान लिया है। हादसे को मानव निर्मित आपदा बताया गया है। 4 प्रमुख शहरों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट और राज्य के अन्यअधिवक्ताओं को न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव के नेतृत्व वाली 2 न्यायाधीशों की विशेष पीठ के समक्ष 27 मई को पेश होने के लिए कहा गया है।
भुवनेश्वर में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत जगदेव को गिरफ्तार करके खुर्दा जेल भेज दिया गया है। उसने बोलगढ़-बेगुनिया विधानसभा क्षेत्र में राजसुनाखला के पास काउंरिया पटना में बूथ नंबर 114 में तोड़-फोड़ की थी। पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई हुई है। वह EVM तोड़कर लोकसभा चुनाव उम्मीदवार अपराजिता षडंगी की गाड़ी में फरार हो रहा था। पुलिस ने पीछा करके उसे दबोच लिया।
गुजरात के राजकोट में गेम जोन में और दिल्ली में विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में हुए भीषण अग्निकांड के साथ ही एक और अग्निकांड हुआ था। दिल्ली के कृष्णा नगर में बीती रात भीषण आग लग गई थी, जिसमें 3 लोग जिंदा जलकर मर गए। मृतकों की पहचान अंजू 40 साल, अंजू का बेटा केशव 18 साल, तीसरे शव की पहचान नहीं हो पाई है।
उत्तर प्रदेश से सुबह-सुबह दिग्गज नेता का निधन होने की खबर आ रही है। औरैया से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं मंत्री रहे विनय शाक्य का देहांत हो गया है। उन्होंने आज सुबह अस्पताल में आखिरी सांस लीं। विनय शाक्य को दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे फेज की वोटिंग कल हुई, जिसमें करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ। 7वें चरण की वोटिंग एक जून को है और चुनाव प्रचार चल रहा है, जिसके तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज हिमाचल प्रदेश के ऊना और नाहन में चुनावी रैली करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, घोसी और गोरखपुर में जनसभा करेंगे।