---विज्ञापन---

News Bulletin: वेटिकन में समलैंगिक जोड़ों को आशीर्वाद पर आया बड़ा फैसला, निलंबित सांसदों की संख्या बढ़कर 92 हुई

News Bulletin : सोमवार को देश-दुनिया में कई बड़े घटनाक्रम घटे, जो खासे चर्चा का विषय हैं। इनमें यूरोपियन देश वेटिकन में समलैंगिक जोड़ों को आशीर्वाद पर बड़ा फैसला आया है कि पादरी उन्हें इससे वंचित नहीं रख सकते। हालांकि इसके लिए कुछ शर्त भी लगाई गई है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Dec 19, 2023 06:58
Share :
News Bulletin News 24 Hindi
News Bulletin News 24 Hindi

News Bulletin: सुप्रभात! आपका दिन शुभ रहे। इससे पहले दिन की शुरुआत करते हैं अब तक की बड़ी खबरों से। बीते दिन साेमवार को ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाकर मांग की है कि उनके (जैकलीन के) खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए। संसद में हंगामे के बाद सोमवार को निलंबित किए गए सांसदों की संख्या 92 हो गई है। दिल्ली शराब घोटाले की जांच के चलते इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर समन जारी किया है। देश में जिहादी संगठनों की बढ़ती गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दक्षिण भारत के 19 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इसी के साथ देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। आइए, इन खबरों को जरा विस्तार से पढ़ें…

---विज्ञापन---

संसद हमले के खिलाफ प्रदर्शन करने पर 92 सांसद पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित

Lok Sabha MPs Suspended, नई दिल्ली: संसद भवन में बीती 13 दिसंबर को हुई शरारत को लेकर हंगामे के बाद गुरुवार को जहां 14 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है, वहीं सोमवार को इस फेहरिस्त में 78 सांसदों के नाम और जुड़ गए। अब लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 सदस्यों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इन्हें मिलाकर यह गिनती 92 हो चुकी है। हालांकि तीन सांसद विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक सस्पेंड रहेंगे। जहां तक कार्रवाई की वजह की बात है, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से तख्तियां लेकर नहीं आने को कहा था, लेकिन सांसद लगातार तख्तियां लेकर वेल में आकर नारे लगाते दिखे। इसी के चलते इन पर कार्रवाई की गई है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार राज्यों ने जारी की एडवाइजरी

Govt Of India Guidelines On Covid-19, नई दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोविड-19 के नए वैरियंट जेएन-1 के संक्रमण के 335 मामले सामने आने और 5 मौतों (केरल में चार, उत्तर प्रदेश में एक) के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्य सरकारों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इस निर्देश में साफ किया गया है कि राज्य सरकारों को नियमित आधार पर जिलेवार एसएआरआई और आईएलआई मामलों पर निगरानी रखनी होगी और रिपोर्ट भी देनी होगी। साथ ही पॉजिटिव आए मामलों के सैंपल जीनोम टेस्ट के लिए INSACOG लैब्स में भेजने होंगे।

---विज्ञापन---

दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल फिर ईडी में तलब

Delhi Excise Policy, नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले की जांच कर रहे इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर तलब किया है। हालांकि इससे पहले 2 नवंबर को केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। अब 21 दिसंबर को एक बार उन्हें तलब किया गया है।

वेटिकन में पादरियों को मिली समलैंगिक जोड़ों को आशीर्वाद देने की छूट

Pope Francis.

Vatican approves blessings for same-sex couples, वेटिकन सिटी: यूरोपियन देश वेटिकन में सोमवार को समलैंगिक जोड़ों को आशीर्वाद के मामले में बड़ा फैसला आया है। पोप फ्रांसिस द्वारा अनुमोदित एक ऐतिहासिक फैसले में वेटिकन का सैद्धांतिक कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि रोमन कैथोलिक पादरी समान-लिंग वाले जोड़ों को तब तक आशीर्वाद दे सकते हैं, जब तक वो नियमित चर्च अनुष्ठानों या धार्मिक अनुष्ठानों का हिस्सा नहीं होते हैं। हालांकि इस तरह के आशीर्वाद अनियमित स्थितियों को वैध नहीं बनाएंगे, बल्कि एक संकेत होंगे कि भगवान सभी का स्वागत करते हैं। इसी के साथ फैसले में कहा गया है कि पुजारियों को मामले के आधार पर निर्णय लेते हुए हर स्थिति में लोगों के साथ चर्च की निकटता को रोकना या प्रतिबंधित नहीं करना चाहिए।

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली HC पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस

Jacqueline Fernandez Asks Court To Drop Case Against Her, नई दिल्ली: कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर रद्द कराने की मांग को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। याचिका में कहा गया है कि गलत तरीके से कमाए गए धन को सफेद करने में चंद्रशेखर की मदद करने में उनकी (जैकलीन की) किसी भी तरह की भागीदारी नहीं थी।  ईडी ने याचिकाकर्ता को विवादित शिकायत में आरोपी के रूप में दोषी ठहराते समय पक्षपातपूर्ण तरीके से काम किया है।

Jacqueline Fernandez Asks Court To Drop Case Against Her By Probe Agency

दक्षिण भारत के जिहादी संगठनों पर NIA के छापे, 19 जगह कार्रवाई

NIA Raid On 19 Loction in South India, नई दिल्ली: देश में चल रहे कई जिहादी छात्र संगठनों का राज फाश होने के सिलसिले में सोमवार को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने  दक्षिण भारत के 19 ठिकानों पर छापे मारे है। इस कार्रवाई के दौरान एजेंसी ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक कॉलेज से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इससे पहले 13 दिसंबर को आतंकी साजिश के मामलों को लेकर बेंगलुरु में भी आधा दर्जन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर चुकी है।

INDIA की बैठक में सीट शेयरिंग और प्रधानमंत्री पद के दावेदार पर बन सकती है सहमति

INDIA Alliance Mumbai Meeting

I.N.D.I.A. Meeting In Delhi, नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद विपक्षी राजनैतिक दल एक बार फिर ‘हम साथ-साथ हैं’ की राह पकड़ते नेजर आ रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बनाम अन्य का झंडा बुलंद करने के नजरिये से मंगलवार को दिल्ली में विपक्षी दलों के द्वारा बनए गए I.N.D.I.A. की बैठक प्रस्तावित है। अब से पहले गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं, वहीं अब चौथी बैठक के लिए कई पार्टियों के वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे और प्रधानमंत्री पद के सामूहिक दावेदार को लेकर सहमति बन सकती है।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Dec 19, 2023 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें