News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो। गुरुवार को कई बड़ी घटनाएं सुर्खियों में रहीं। वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर चोकर्स साबित हुई। उसे ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में हराया। वहीं इजराइल हमास में चल रही जंग के बीच इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने ईरान पर इंडिया मिडल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर को पटरी से उतारने का आरोप लगाया। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ट्रेन के अंदर देख अचानक यात्री चौंक गए। वह छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने गए थे। आइए! एक नजर डालते हैं बड़ी खबरों पर…
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी जंग
गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से शिकस्त दी। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की दो टीमें तय हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराने के बाद अब भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला होगा।
Australia reach the #CWC23 Final 🫡
South Africa’s semi-final pain goes on 😔Read the full match report of a #SAvAUS classic at Eden Gardens 📝⬇️https://t.co/qayvEZNW7J
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 16, 2023
इजराइल ने ईरान पर लगाया आरोप
इजराइल हमास के बीच चल रही जंग के बीच इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने ईरान पर इंडिया मिडल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर को पटरी से उतारने का आरोप लगाया। इसहाक ने हमास के 7 अक्टूबर के हमलों को योजनाबद्ध बताया। उन्होंने दावा किया कि ईरान क्षेत्रीय स्थिति को कमजोर करने के उद्देश्य से आतंकवादी मशीन का समर्थन कर रहा है।
Coming up: “Iran orchestrated Israel attack to derail IMEC corridor” ANI interview with Israel President Isaac Herzog coming up pic.twitter.com/iRbo13dWKZ
— ANI (@ANI) November 16, 2023
रेल मंत्री की ट्रेन के अंदर यात्रियों से बातचीत
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को अचानक एक ट्रेन के अंदर पहुंच गए। उन्हें देख यात्री चौंक गए। रेल मंत्री छठ पूजा की तैयारियों को देखने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यात्रा कर रहे लोगों से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान यात्रियों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि त्योहारों के लिए ट्रेनों के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और डॉक्टरों की तैनाती के अलावा पिछले साल की तुलना में लगभग 3 गुना अधिक ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।
#WATCH | Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw takes stock of New Delhi Railway Station and interacts with passengers here. pic.twitter.com/9EwSRIhjNy
— ANI (@ANI) November 16, 2023
माधुरी दीक्षित लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी दीक्षित अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मैदान में उतर सकती हैं। कहा जा रहा है कि वह बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर अभिनेत्री या उनकी टीम ने इसकी पुष्टि नहीं की है।