News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो। गुरुवार को कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COP28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए हैं, तो वहीं सितंबर तिमाही के लिए जीडीपी डेटा ने अच्छे संकेत दिए। दूसरी ओर उत्तराकाशी टनल से रेस्क्यू किए गए 41 मजदूर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने इस दौरान अपने अनुभव साझा किए। आइए अब एक नजर डालते हैं बड़ी खबरों पर…
वैश्विक नेताओं के साथ बैठकें करेंगे PM Modi
पीएम मोदी COP28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के लिए गुरुवार रात यूएई पहुंच गए। हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधान मंत्री और आंतरिक मंत्री शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा डब्ल्यूसीएएस में अपनी भागीदारी के साथ प्रधानमंत्री वैश्विक नेताओं के साथ बैठकें करेंगे और जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
MEA Spokesperson Arindam Bagchi tweets, "Wheels down in Dubai! PM Narendra Modi arrives in UAE for the COP28 World Climate Action Summit. Welcomed by Deputy PM & Minister of Interior of UAE, Sheikh Saif bin Zayed Al Nahyan at the airport. In addition to his participation in WCAS,… pic.twitter.com/3g0q3yGQ3b
— ANI (@ANI) November 30, 2023
---विज्ञापन---
Air India ने जारी किया बयान
इधर, गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट के ओवरहेड बिन से पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा था। इस वीडियो पर एयर इंडिया ने बयान जारी किया है। 24 नवंबर को फ्लाइट गैटविक से अमृतसर के लिए उड़ान भर रही थी जहां यह घटना हुई।
Air India ….
fly with us – it's not a trip …
it's an immersive experience pic.twitter.com/cEVEoX0mmQ— JΛYΣƧΉ (@baldwhiner) November 29, 2023
एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा- “24 नवंबर 2023 को गैटविक से अमृतसर के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान AI169 में केबिन के अंदर कंडेंसेशन एडजस्टमेंट की एक दुर्लभ घटना हुई थी। हमारे कुछ मेहमानों को तुरंत अन्य खाली सीटों पर स्थानांतरित कर दिया गया और परिस्थितियों को देखते हुए केबिन क्रू ने हर संभव प्रयास किया। एयर इंडिया विमान में मेहमानों की सुरक्षा और आराम के लिए प्रतिबद्ध है और हमें इस अप्रत्याशित घटना पर खेद है।”
जीडीपी ने दी खुशखबरी
जीडीपी के लिए जारी सितंबर तिमाही के नतीजों ने खुशखबर दी है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था ने 7.6% की दर से तरक्की की। एक साल पहले इसी तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ रेट 6.2% था।
#WATCH | Delhi: A rescued worker says, "Initially we were scared…We started getting food after 12 hours (inside the tunnel). I am all okay now. I would like to thank the govt." https://t.co/ZrUnVrGZ21 pic.twitter.com/tcqk57MsCb
— ANI (@ANI) November 30, 2023
अपने घरों के लिए रवाना हुए मजदूर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल से रेस्क्यू किए गए सभी 41 मजदूर गुरुवार देर रात दिल्ली के एयरपोर्ट पहुंचकर अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो गए। इस दौरान मजदूरों ने बताया कि टनल में फंसने के बाद उन्होंने शुरुआती 12 घंटों तक काफी संघर्ष किया था। 17 दिन के लंबे संघर्ष के बाद मंगलवार को मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया था। इसके बाद से सभी अस्पताल में डॉक्टर्स की देखरेख में थे।
इंदौर में टीवी ब्लास्ट से महिला की मौत
गुरुवार रात मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला की टीवी ब्लास्ट से मौत हो गई। इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में राज टाउनशिप में हुई इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। जब ब्लास्ट हुआ तो महिला घर में अकेली थी। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि इस ब्लास्ट के पीछे क्या वजह रही।