News Bulletin : सुप्रभात! आपका दिन शुभ रहे। इसी कामना के साथ न्यूज 24 आपको कर रहा है अब तक की बड़ी खबरों से अपडेट। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 10 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या के दोषी दादा को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। असम के करीमगंज में 100 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़ के बाद तनाव का माहौल है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। आखिर 9 दिन बाद आज राजस्थान में भाजपा ने मुख्यमंत्री चेहरा तलाश ही लिया। पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी तुरुप का इक्का निकाला है। पहली बार विधानसभा पहुंचे सांगानेर के विधायक की हैसियत से नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री की हैसियत से यहां मौजूद रहेंगे। ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट (GPAI) 2023 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीपफेक के मुद्दे पर एक बार फिर चिंता जताई है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर से खत्म कर दिए गए अनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान के बाद अब चीन की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। अब थोड़ा विस्तार से जानें कहां-क्या घटनाक्रम घटा है…
पहले गंदी हरकत की, फिर सबूत मिटाने के लिए पत्थर से कुचलकर की मासूम की हत्या; हुआ इंसाफ
Death Sentence in Rape Case, ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को कोर्ट से बड़ा फैसला आया है। मामला डेढ़ साल पहले का है, जब एक मासूम बच्ची की रिश्ते में दादा लगते एक हैवान ने दुष्कर्म के बाद सबूत मिटाने के लिए उसकी हत्या कर दी थी। डेढ़ साल बाद इस मामले में दुष्कर्मी दादा को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। इस मामले में बड़ी बात यह भी है कि दोषी इससे पहले दूसरे राज्यों में तरह-तरह के मामलों में 12 साल की कैद काट चुका है, लेकिन बावजूद इसके वह सुधरने की बजाय और ज्यादा घिनौने रूप में इस मामले में सामने आया था।
Salman Khan के मेकअप आर्टिस्ट पर लोहे की रॉड से हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Salman Khan Makeup Artist Assaulted मुंबई: सलमान खान अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एक्टर के प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले एक मेकअप आर्टिस्ट ने यह आरोप लगाया है कि उमके साथ मुंबई में एक बार के बाहर मारपीट की गई है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार मेकअप आर्टिस्ट का नाम पालेश्वर चव्हाण है और उनका कहना है कि उनपर हमला किया गया है, जिसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था।
असम में अज्ञात बदमाशों ने 100 साल पुराने मंदिर में की तोड़फोड़
Assam 100 years old temple vandalised police investigation गुवाहाटी: असम के करीमगंज जिले में 100 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। वाकया रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र के रायपुर में रविवार को घटित हुआ, जबकि यह चर्चा में मंगलवार को आया है। मंदिर परिसर और मूर्तियों में तोड़फोड़ के बाद डीएसपी करीमगंज के नेतृत्व में एक टीम इलाके में जांच कर रही है। साथ ही इलाके में शांति बनाए रखने के लिए आसपास के क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
A gang of unidentified miscreants vandalised a century-old temple and demolished some idols in Raipur under the Ramkrishnanagar police station area in Assam’s Karimganj district on Sunday.#Assam #Assamtemple pic.twitter.com/imi57w0S9K
— Khursheed Baig (@khursheed_09) December 12, 2023
पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी CM
Bhajan Lal Sharma Rajasthan Chief Minister, जयपुर: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद मंगलवार को राजस्थान की तस्वीर भी साफ हो गई। भाजपा ने यहां भी सबको हैरान करते हुए भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद देने का फैसला किया है। शर्मा ने इस बार सांगानेर से विधानसभा चुनाव लड़ा था और पहली बार विधायक बने हैं। राजस्थान में भी पार्टी ने दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपनाया है और दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को यह जिम्मेदारी दी है। वहीं, वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाने का फैसला लिया गया है। दीया कुमारी ने विद्याधर नगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। वहीं, प्रेमचंद बैरवा दूदू सीट से और अजमेर उत्तर सीट से विधायक हैं।
#WATCH | Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma garlanded after BJP picks him for the CM post, in Jaipur pic.twitter.com/rcwibk9fDd
— ANI (@ANI) December 12, 2023
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने GST फाइलिंग पर, AAP नेता राघव चड्ढा ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति वाले विधेयक पर उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने मंगलवार को राज्यसभा में गिरफ्तारी के नियमों का दुरुपयोग होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल पूछा कि सरकार जीएसटी फाइलिंग प्रोसेस को सरल करने के लिए क्या कदम उठाएगी। इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद के सामने ऐसी समस्याएं आई हैं और समय के साथ उनका समाधान भी किया गया है। इसी तरह मुख्य चुनाव आयुक्त एवं चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें एवं पदावधि) विधेयक 2023 लाए जाने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। इस पर पूरा विपक्ष फट पड़ा है और इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने भी सवाल उठाया है।
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद @ShuklaRajiv ने GST के सरलीकरण और गिरफ्तारी के प्रावधानों का उठाया मुद्दा #Congress #GST | @nsitharaman pic.twitter.com/3RqJ3pjpOe
— News24 (@news24tvchannel) December 12, 2023
“इस बिल के तहत संबित पात्रा भी बन सकते है चुनाव आयुक्त”
◆ Chief Election Commissioner Bill पर आप सांसद @raghav_chadha ने कहा#RaghavChadha #ChiefElectionCommissioner | #CECBill @AamAadmiParty pic.twitter.com/4WkSr9FVla
— News24 (@news24tvchannel) December 12, 2023
GPAI Summit में PM मोदी ने डीप फेक को बताया वैश्विक चुनौती
Global Partnership on Artificial Intelligence Summit 2023, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट (GPAI) 2023 को संबोधित किया। दिल्ली के प्रगति मैदान में नवनिर्मित भारत मंडपम में हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान डीप फेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से आ रही अन्य चुनौतियों को लेकर चिंता जताई। मोदी ने कहा कि डीप फेक की चुनौती पूरी दुनिया के लिए है क्योंकि इसका इस्तेमाल जानबूझकर गलत सूचनाएं फैलाने के लिए या गलत इरादों के साथ किया जा सकता है।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi at Global Partnership on Artificial Intelligence Summit says, “AI has several positive impacts, but it has many negative impacts too which is a matter of concern. AI can become the biggest tool in the development of the 21st century.… pic.twitter.com/Wt8Gn0CEVV
— ANI (@ANI) December 12, 2023
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने के सुप्रीम फैसले चीन से आया Reaction
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मुहर लगाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका असर दिखाई देने लग गया है। पहली प्रतिक्रिया पड़ोसी देश चीन से आई है। चीन की सरकार की तरफ से इस फैसले का स्वागत करते हुए पाकिस्तान के साथ चल रहे विवाद को आपसी बातचीत के जरिये सुलझाने की राय दी है।
The Kashmir issue is an issue left over from history between India and Pakistan, and it should be resolved peacefully based on the UN Charter, Security Council resolution and bilateral agreements, Chinese Foreign Ministry spokesperson Mao Ning said after India’s top court upheld… pic.twitter.com/HQvfMr6U5H
— Global Times (@globaltimesnews) December 12, 2023