---विज्ञापन---

News Bulletin: मिजोरम-छत्तीसगढ़ में 2018 के मुकाबले कम वोटिंग, बिहार में 75 फीसदी आरक्षण पर मुहर

News Bulletin: कल बिहार में पेश किया गया जातिगत आर्थिक सर्वे चर्चा का विषय बना रहा। इस सर्वे में कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। उधर छत्तीसगढ़ और मिजोरम में कल मतदान हुआ। इसके बाद शाम को चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़े सत्ताधारी पार्टियों के लिए राहत भरे रहे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 8, 2023 07:22
Share :
News Bulletin

News Bulletin: सुप्रभात! आज का दिन शुभ हो। कल की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव की वोटिंग की। दोनों राज्यों में 2018 के मुकाबले कम मतदान हुआ। एक खबर बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए आर्थिक सर्वे की भी। सीएम ने विधानसभा में इससे जुड़ा बिल भी पेश किया। उधर क्रिकेट विश्व कप 2023 में कल शाम को ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया।

1. मिजोरम में 77 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 71 प्रतिशत वोटिंग

---विज्ञापन---

मिजोरम की 40 सीटों और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर कल यानी मंगलवार को वोटिंग हुई। 2018 के मुकाबले मिजोरम में 77.83 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 71.11 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं 2018 में मिजोरम में 81.61 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 71 प्रतिशत वोट पड़े थे। इस बीच कांकेर, सुकमा और नारायणपुर में कई नक्सली घटनाएं हुई। जिसमें पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं।

2. बिहार का पहला जातिगत आर्थिक सर्वे पेश

बिहार विधानसभा में कल देश का पहला जातिगत आर्थिक सर्वे पेश किया गया। सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य की 2 तिहाई आबादी हर महीने 6 हजार से भी कम कमाती है। इसके साथ ही सीएम ने राज्य में आरक्षण बढ़ाकर 75 फीसदी करने का प्रस्ताव पेश किया। इससे संबंधित बिल सरकार 9 नवंबर को विधानसभा में पेश कर सकती है।

3. ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा

क्रिकेट विश्व कप 2023 में कल खेल गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के क्वालिफाई कर लिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाया। अफगानिस्तान के 292 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 91 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद चोटिल मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा कर मैच जीत लिया।

4. दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण को देखकर हमारा सब्र खत्म हो रहा है। आप पराली जलाने को लेकर तुरंत आदेश क्यों नहीं दे रहे हैं। साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से भी कहा कि अगले साल तक इस समस्या से निपट लीजिए या अभी से इस पर काम करना शुरू कर दीजिए।

5. राजस्थान में गरजे अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कल राजस्थान में 4 जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंनें कहा कि गहलोत लाल रंग देखकर भड़क जाते हैं। कन्हैयालाल का सिर काटने वालों का कुछ नहीं किया जाता। ये लोग रामनवमी और महावीर जयंती के जुलूस पर रोक लगा देते हैं। प्रदेश में आए दिन दंगे होते रहते हैं। अलवर में 300 साल पुराना शिवजी का मंदिर तोड़ दिया। सालासर में राम दरबार पर बुलडोजर चला दिया।

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 08, 2023 07:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें