News Bulletin : सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो। इसी के साथ एक नजर बुधवार की बड़ी खबरों पर डालते हैं। बीते दिन अफ्रीका कांगो गणराज्य में सेना की भर्ती में भगदड़ मच जाने से भर्ती होने आए 37 युवाओं की मौत हो गई। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी मुठभेड़ में मेजर एमवी प्रांजिल समेत चार आर्मी जवान भारत मां को अलविदा कह गए। शहादत की इन्हीं सुर्खियों के बीच सुखद खबर भी आई हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में 11 दिन से फंसे 41 मजदूरों को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता है। इजराइल में हमास आतंकियों के द्वारा बंधक बनाए गए 50 आम नागरिकों की 45 दिन बाद रिहाई की आस बाद इजराइल सीजफायर के लिए राजी हो गया है। वहीं दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद के द्वारा प्रस्तावित G20 वर्चुअल समिट 2023 को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने Deepfake, आर्टफिशियल इंटेलिजेंस और ग्लोबल साउथ की चिंताओं पर दुनिया को एक मंच पर आने का आह्वान किया। तो आइए बीते दिन के बड़े घटनाक्रम से खुद को अपडेट करें…
आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के चार जवान शहीद
राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के चार जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि जिले के वनीय क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को सील करते हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू किए। इस दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत दो सैनिक शहीद हो गए थे तो दो अन्य जख्मी भी हुए थे। बाद इन दोनों ने भी दम तोड़ दिया। इसके बावजूद इलाके में गहन छानबीन जारी है। माना जा रहा है कि दो आतंकी छिपे हुए हैं। दूसरी ओर इसी के साथ श्रीनगर से भी 2 आतंकियों को हथियारों और गोला बारूद के साथ पकडे़े जाने की सूचना मिली है।
Four Army personnel including two officers & two jawans have lost their lives in an ongoing encounter with terrorists in Rajouri area of J&K: 16 Corps sources
Four Army personnel including two officers and two jawans have lost their lives in an ongoing encounter with terrorists… pic.twitter.com/pHRKshYtqz
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 22, 2023
उत्तरकाशी में टनल में फंसी 41 जिंदगियों के लिए अच्छी खबर
उत्तरकाशी : 11 दिन से मौत को हर पल मात दे रही 41 जिंदगियाें को सही-सलामत बाहर लाने के लिए एक ओर जहां बाहर से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही, वहीं इन लोगों ने भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है। बुधवा शाम को खुबर आई है कि जल्द ही जिंदगी फिर हंस-खेल रही होगी। इन्होंने अपने-अपने घर वालों को मैसेज दिया है कि फिक्र की कोई बात नहीं है। ये जल्द ही आकर मिलेंगे। इसके बाद घर वालों की उम्मीदें भी एक बार फिर जवां हो गई हैं। माना जा रहा है कि प्रार्थना रंग लाएगी। उधर, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों ने जानकारी साझा की है कि मलबे में 45 मीटर तक चौड़े पाइप डाले जा चुके हैं और अब लगभग 12 मीटर की दूरी बची है।
Uttarkashi: NDRF personnel enter Silkyara tunnel as rescue operations intensifies, 30 ambulances arranged at spot
Read @ANI Story | https://t.co/RByCDmerJQ#UttarkashiTunnelCollapse #NDRF pic.twitter.com/iJTfWrg5rf
— ANI Digital (@ani_digital) November 22, 2023
45 दिन बाद से हमास आतंकियों के चंगुल में फंसे 50 बंधक होंगे रिहा
गाजा : इजराइल-हमास जंग के बीच 45 दिनों से जंग जारी है। इस बीच इजराइल की संसद ने सीजफायर को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे ससंद ने मंजूरी दे दी है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट की मानें तो इजराइली संसद ने 50 बंधकों के बदले 4 दिन का सीजफायर करने का ऐलान किया है। अधिकारियों की मानें तो डील के अनुसार जिन बंधकों को छोड़ा जाएगा उनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे होंगे। इन्हें 12-13 के ग्रुप में आजाद किया जाएगा। हमास हर 10 बंधकों के ग्रुप की रिहाई के बदले 1 दिन का सीजफायर करेगा। हिब्रू मीडिया की मानें तो जिन बंधकों को हमास छोड़ेगा उसमें 30 बच्चे और 20 महिलाएं शामिल हैं। डील के तहत इजराइल भी 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इसमें महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी।
🚨🚨 BREAKING: ISRAELI GOVERNMENT APPROVES HOSTAGE DEAL, CEASEFIRE WITH HAMAS IN GAZA
Ceasefire Duration: 4-Days
PHASE 1:
– Hamas releases 50 Israeli women and children
– Israel releases 150 Palestinian prisoners, mostly women and minors
– Israel will allow around 300 aid… pic.twitter.com/Gn5pZjSIdG
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) November 22, 2023
PM मोदी ने उठाया Deepfake का मुद्दा; बोले-समाज के लिए जहर है ये
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में शुमार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को G20 सम्मेलन 2023 के वर्चुअल संस्करण को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डीपफेक, पश्चिम एशिया की अस्थिरता और ग्लोबल साउथ जैसे अहम मुद्दों पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने डीपफेक (Deepfake) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को समाज के लिए जहर बताया और कहा कि हमें इस पर आगे काम करना होगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सामाजिक सुरक्षा की भावना के साथ आम लोगों तक पहुंचनी चाहिए।
#WATCH जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “हम मानते हैं कि आतंकवाद हम सभी को अस्वीकार्य है। नागरिकों की मौत कहीं भी हों निंदनीय है। आज हुए बंधकों की रिहाई के समाचार का हम स्वागत करते हैं। मानवीय सहायता का समय से और निरंतर पहुंचना आवश्यक है। ये… pic.twitter.com/P1YBDIgZjh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023