News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन शुभ और मंगलमय हो। शुक्रवार को देशभर में कई खबरों की चर्चा रही। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण के बाद रीट परीक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया। इसके साथ ही संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ललित झा ने केस से जुड़े कई खुलासे किए हैं। आइए एक नजर डालते हैं पिछले दिन की खबरों पर…
सीएम भजनलाल शर्मा ने की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस दौरान कहा कि हम गारंटी घोषणा पत्र की पालना करते हुए काम करेंगे। अंत्योदय की योजना को लेकर हम अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति का सहारा बनेंगे। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया।
भाजपा सरकार की प्राथमिकता!
मोदी जी की हर गारंटी होगी पूरी, क्योंकि हम सिर्फ कहते नहीं, करके दिखाते हैं।
---विज्ञापन---आज मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp ने राजस्थान की महिलाओं, युवाओं और आमजन के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये। pic.twitter.com/yJvy4UXEfo
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 15, 2023
उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन होगा। जो लोग इसमें शामिल थे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। इसके साथ ही सीएम भजनलाल ने कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन होगा। इसका नेतृत्व एडीजी करेंगे। सीएम ने इसके साथ ही महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस की बात कही।
अगले साल रखी जाएगी अयोध्या में मस्जिद की आधारशिला
अयोध्या में मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्ला की आधारशिला रखने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मस्जिद की आधारशिला अगले साल रखे जाने की संभावना है। इस कार्यक्रम में मौलवियों, संतों और पीरों को निमंत्रण भेजा जाएगा। इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) को इस मस्जिद के निर्माण का काम सौंपा गया है। अयोध्या मस्जिद विकास समिति के अध्यक्ष हाजी अरफात शेख के मुताबिक, मस्जिद अगले पांच से छह वर्षों में तैयार हो जाएगी। मक्का मस्जिद में नमाज का नेतृत्व करने वाले इमाम-ए-हरम सहित सभी देशों के शीर्ष मौलवियों को कार्यक्रम में बुलाया जाएगा।
18 सेकेंड में खुली संसद की सुरक्षा व्यवस्था की पोल, देखें वीडियो #ParliamentAttack #SecurityBreach | #Parliament pic.twitter.com/OEx2iEXn6J
— News24 (@news24tvchannel) December 13, 2023
मास्टरमाइंड ललित झा ने किए खुलासे
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ललित झा ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। ललित झा का कहना है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपी एक-दूसरे से कई बार मिले थे। ललित झा ने ये भी बताया कि वह इस घटना के बाद राजस्थान के नागौर भाग गया था। उसने रास्ते में ही अपना फोन फेंक दिया था। जब उसे डर लगने लगा तो खुद ही आकर सरेंडर कर दिया। बकौल ललित, आरोपी संसद सुरक्षा में सेंध लगाकर देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे। जिससे वे सरकार से अपनी मांगें मनवा सकें।
देशभर की अदालतों में 5 करोड़ से ज्यादा मामले लंबित
देश की अदालतों में लंबित मामलों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक, अदालतों में 5 करोड़ से ज्यादा मामले लंबित चल रहे हैं। शीर्ष कोर्ट की बात की जाए तो वहां 80 हजार केस पेंडिंग हैं। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने शुक्रवार को संसद में ये जानकारी दी। मेघवाल देश की अदालतों की न्याय व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
In a written reply, Law Minister Arjun Ram Meghwal said as of December 1, out of the 5,08,85,856 pending cases, over 61 lakh were at the level of the 25 high courts.#Supremecourt #Pendingcases #ArjunMeghwal pic.twitter.com/jgLvgoU6T3
— Khursheed Baig (@khursheed_09) December 15, 2023
आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या मामले में लुकआउट नोटिस जारी
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) आतंकी भर्ती मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में कई आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
NIA issues lookout notice on accused in murder of RSS leader Srinivasan
Read @ANI Story | https://t.co/EvqwXGLtZw#NIA #RSS #Srinivasan pic.twitter.com/NFs7WefqyR
— ANI Digital (@ani_digital) December 15, 2023
केरल के पलक्कड़ निवासी श्रीनिवासन की हत्या 16 अप्रैल, 2022 को की गई थी। पीएफआई से जुड़े आरोपी व्यक्ति दूसरे समुदाय के व्यक्तियों को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश में शामिल थे।