---विज्ञापन---

Nepal PM India Visit: राष्ट्रपति मुर्मू ने नेपाल के पीएम प्रचंड की दी बधाई; कहा- दोनों देशों की खुली सीमाओं से पर्यटन बढ़ा

Nepal PM India Visit: भारत की यात्रा पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ ‘प्रचंड’ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। राष्ट्रपति से मिलने के लिए वे राष्ट्रपति भवन पहुंचे। जहां कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान राष्ट्रपति ने […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 1, 2023 19:33
Share :
Nepal PM India Visit, Prime Minister Pushpa Kamal Dahal, President Murmu, PM Modi

Nepal PM India Visit: भारत की यात्रा पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ ‘प्रचंड’ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। राष्ट्रपति से मिलने के लिए वे राष्ट्रपति भवन पहुंचे। जहां कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस दौरान राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री प्रचंड का स्वागत किया और उन्हें नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति पर बधाई दी। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत के साथ पुराने जुड़ाव और अनुभव को देखते हुए भारत सदियों पुरानी साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

---विज्ञापन---

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, खुली सीमा से पर्यटन को बढ़ावा मिला

इसके लिए भारत-नेपाल द्विपक्षीय संबंधों में एक सकारात्मक एजेंडे की प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह यात्रा और मजबूत करेगी। राष्ट्रपति ने टिप्पणी की कि हाल ही में भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा है। कोविड-19 महामारी के कठिन दिनों में भी दोनों देशों के बीच व्यापार कायम रहा।

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि भारत और नेपाल के बीच खुली सीमा ने दोनों ओर से पर्यटन को बढ़ावा दिया है। उन्होंने लोगों के बीच संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आध्यात्मिक पर्यटन सर्किट को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिस्टर सिटी समझौते और वित्तीय संबंधों में सुधार भी सराहनीय कदम बताया।

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि नेपाल भारत के लिए एक प्राथमिकता है। नई दिल्ली हिमालयी राष्ट्र के साथ एक विकास साझेदारी के लिए तत्पर है, जिसमें महत्वपूर्ण परियोजनाओं को जल्दी पूरा करना भी शामिल है। इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की।

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और प्रचंड की मुलाकात

बता दें कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात से पहले नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प दहल ‘प्रचंड’ ने हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया। दिल्ली दौरान में प्रधानमंत्री प्रचंड ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 01, 2023 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें