Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Nepal Plane Crash: लैंडिंग से 10 सेकंड पहले आग का गोला बना प्लेन, हादसे के पहले का वीडियो आया सामने

Nepal Plane Crash: नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान रविवार सुबह कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 72 लोग सवार थे। अभी तक 42 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांच लोग भारतीय भी है। चश्मदीदों का कहना है […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jan 16, 2023 10:44
Share :
Nepal Plane Crash VIDEO

Nepal Plane Crash: नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान रविवार सुबह कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 72 लोग सवार थे। अभी तक 42 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांच लोग भारतीय भी है। चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में कोई भी नहीं बचा।

हादसे के पहले का वीडियो

हादसे के पहले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में विमान छत के काफी करीब उड़ रहा है। प्लेन अचानक हवा में हिलने लगती है तेज धमाके की आवाज आती है। सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दीं।

और पढ़िए –Nepal Plane Crash: को-पायलट अंजू के पति भी 16 साल पहले ऐसे हादसे के हुए थे शिकार, ये सपना रह गया अधूरा

 

पोखरा एयरपोर्ट के नजदीक हुआ हादसा

पोखरा एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि यति एयरलाइंस का विमान रनवे से महज 10 सेकेंड की दूरी पर था, तभी ये विमान क्रैश हो गया। हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट ने काठमांडू से पोखरा जाने के लिए सुबह 10:30 बजे उड़ान भरी थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि नेपाल सरकार ने यति एयरलाइंस विमान दुर्घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है। विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। 68 यात्रियों में से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, दो कोरियन, एक अफगानी और एक फ्रैंच नागरिक थे।

पोखरा एयरपोर्ट को खतरनाक माना जाता है। अभी दो महीने पहले ही थाई एयरवेज का एक विमान क्रैस हो गया था। इस हादसे में 113 लोगों की मौत हो गई थी।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 15, 2023 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें