NEET Paper Leak Case : मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट का पेपर लीक होने के बाद यह परीक्षा फिर से आयोजित कराए जाने की मांग उठ रही है। इससे संबंधित करीब 40 याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई में शीर्ष अदालत ने यह परीक्षा आयोजित कराने वाली राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सभी छात्रों का रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया था। इस रिपोर्ट में जानिए आज की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या -क्या हुआ।
कमेटी लेगी सवाल-जवाब पर निर्णय
आज हुई सुनवाई के दौरान नीट के पेपर में उस सवाल को लेकर बात हुई जिसके 2 सही जवाब थे। शीर्ष अदालत ने आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर को निर्देश दिया है कि एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया जाए और उस सवाल का सही जवाब निर्धारित किया जाए। इस काम के लिए कल यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया है। इसके बाद मामले में आगे सुनवाई की जाएगी। बता दें कि नीट यूजी के पेपर में सवाल संख्या 19 के दो सही उत्तर थे। इस पर विवाद है कि किसे सही माना जाए और किसे गलत।
➡️नीट यूजी में कथित अनियमितताओं के मामले में शीर्ष अदालत ने IIT दिल्ली के निदेशक को तीन सदस्यीय समिति गठित करने के दिए आदेश।
➡️नीट परीक्षा में प्रश्नों के सही उत्तर के एक विकल्प पर राय बनाने के लिए होगी टीम गठित।#NEET #neetug #SupremeCourt #NTA pic.twitter.com/3thybcXrRl— AIR News Lucknow (@airnews_lucknow) July 22, 2024
---विज्ञापन---
समिति के फैसले के बाद क्या होगा?
एक छात्र की दाखिल याचिका में कहा गया है कि नीट के पेपर में एक सवाल के दो सही जवाब थे। इससे कंफ्यूज होकर उत्तर पता होने के बाद भी उसने उस सवाल का जवाब नहीं दिया। याचिका में कहा गया है कि जिन लोगों ने इस सवाल का जवाब दिया था उन्हें उसके 4 अंक मिले हैं। छात्र का कहना है कि उसका स्कोर 711 है। अगर इस सवाल के अंक उसे मिले होते तो उसका स्कोर 715 हो जाता। अब सवाल यह है कि समिति क्या फैसला करेगी? सभी छात्रों को इस सवाल के अंक मिलेंगे या कोई और रास्ता अपनाया जाएगा।
#LIVE #NEET के विवादित सवाल की जांच के आदेश: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- IIT दिल्ली के डायरेक्टर एक्सपर्ट पैनल बनाएं; कल 12 बजे तक रिपोर्ट देंhttps://t.co/zkZYxneL5Y#NEETPaperLeak2024 #SupremeCourt pic.twitter.com/0TPOzglEIU
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 22, 2024