---विज्ञापन---

बिहार में NDA की सीट शेयरिंग का ऐलान, बीजेपी-जेडीयू समेत सभी दलों में बनी सहमति 

NDA Seat Sharing Bihar: बिहार में एनडीए की सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है। बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 5 सीटें देने पर सहमति बनी है। आइए जानते हैं सीट शेयरिंग का पूरा फॉर्मूला...

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 18, 2024 18:23
Share :
NDA Seat Sharing in Bihar
NDA Seat Sharing in Bihar

NDA Seat Sharing Bihar: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है। जानकारी के अनुसार, बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि जेडीयू को 16 सीटें देने पर सहमति बनी है। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटें दी जाएंगी।

अन्य दलों को एक-एक सीट देने पर बनी सहमति

बिहार के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस दौरान सीट शेयरिंग का ऐलान किया। बिहार में अन्य दलों को एक-एक सीट मिलेगी। इसमें उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) शामिल हैं।

---विज्ञापन---

खास बात यह है कि चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस के हाथ खाली रह गए हैं। पशुपति पारस की लोक जनशक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि उन्हें राज्यपाल बनने का ऑफर दिया गया है। इससे पहले कहा जा रहा था कि एनडीए में सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा हुआ है। जेडीयू और लोजपा ज्यादा सीटों पर अड़ी हैं। हालांकि अब सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है।

पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने हासिल की थी बड़ी जीत

आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार में बड़ी संख्या में जीत दर्ज की थी। बीजेपी, जेडीयू और लोजपा को 39 सीटों पर जीत मिली थी। एनडीए को 53 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ था। इसमें 2014 के मुकाबले 20 प्रतिशत की बढ़त मिली थी। जबकि महागठबंधन के तहत कांग्रेस महज 1 सीट पर सिमट गई थी। यहां आरजेडी का खाता तक नहीं खुला था।

---विज्ञापन---

एनडीए ने इस बार 400 पार सीटों का लक्ष्य रखा है। ऐसे में बिहार की 40 सीटें बेहद महत्वपूर्ण हैं। एनडीए को उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी नीतीश कुमार और जेडीयू उनकी नैया पार लगाएंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए का दामन थाम लिया था।

7 चरणों में होंगे चुनाव 

बता दें कि बिहार में 7 चरणों में चुनाव होंगे। इसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। पहले चरण में 4 सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि दूसरे चरण में 5 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण के तहत 5 सीटों पर 7 मई को चुनाव होगा। चौथे चरण में 5 सीटों पर 13 मई, पांचवें चरण में 5 सीटों पर 20 मई, छठे चरण में 8 सीटों पर 25 मई और सातवें चरण में 8 सीटों पर 1 जून को मतदान होगा। नतीजे 4 जून को आएंगे। बिहार में 7 करोड़ 64 लाख मतदाता हैं। इसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 4 करोड़ 29 हजार 136 और महिला वोटर्स की संख्या 3 करोड़ 64 लाख 1903 है। थर्ड जेंडर के 2 हजार 290 मतदाता हैं। बिहार में पिछले 15 साल में 2.2 करोड़ वोटर बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें: Voter List में कैसे चेक करें अपना नाम? अगर नहीं है तो कैसे जुड़वाएं? 

ये भी पढ़ें: PM Modi ने किया Rahul Gandhi पर पलटवार, कहा- 4 जून को होगा मुकाबला

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Mar 18, 2024 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें