---विज्ञापन---

‘ओह! आपने मुझे हरा दिया…’ नवीन पटनायक ने कुछ इस अंदाज में दी BJP विधायक को बधाई

Naveen Patnaik congratulated BJP MLA Laxman Bagh: ओडिशा विधानसभा में विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने के बाद पूर्व सीएम नवीन पटनायक की नजर लक्ष्मण बाग पर पड़ी। इसके बाद बीजेपी विधायक ने उन्हें खड़े होकर सम्मान दिया और हालचाल पूछा। इस पर पूर्व सीएम ने उन्हें जीत की बधाई दी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 19, 2024 08:50
Share :
Naveen Patnaik Meets BJP MLA Laxman Bagh
कांताबंजी सीट से पूर्व सीएम को हराने वाले बीजेपी विधायक लक्ष्मण बाग

Naveen Patnaik Meets BJP MLA Laxman Bagh: ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने 24 साल से प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजद की नवीन पटनायक सरकार को बेदखल कर दिया। बीजेपी ने मोहन चरण माझी को प्रदेश का सीएम बनाया है। ऐसे में करीब 24 साल बाद प्रदेश की बागडोर एक बार फिर किसी आदिवासी नेता के हाथ में है। इस बीच माझी सरकार ने विधानसभा का सत्र बुलाया है। नई विधानसभा में सभी विधायक विधानसभा सदस्य की शपथ ले रहे हैं। इस दौरान शपथ लेने पहुंचे पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लक्ष्मण बाग को बधाई दी। जिन्होंने कांताबंजी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री को हराया था।

जानकारी के अनुसार जब पूर्व सीएम नवीन पटनायक शपथ लेने के बाद सदन की वेल से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर भाजपा विधायक पर पड़ी। इस दौरान भाजपा विधायक भी अपनी जगह पर खड़े हो गए और उन्होंने खड़े होकर पूर्व सीएम का अभिवादन किया। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई। भाजपा विधायक ने हाथ जोड़कर बाग से पूछा आप कैसे हैं? इस पर पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि ओह! आपने मुझे हरा दिया।

दो सीटों से चुनाव लड़े थे पूर्व सीएम

पूर्व सीएम नवीन पटनायक के साथ औल विधायक और ओडिशा के पूर्व मंत्री प्रताप केसरी देब भी मौजूद थे। उन्होंने भी भाजपा विधायक लक्ष्मण बाग को बधाई दी। बता दें कि कांताबंजी सीट से भाजपा विधायक लक्ष्मण बाग ने पूर्व सीएम नवीन पटनायक को 16 हजार से अधिक वोटों से हराया। बता दें इस बार के विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने गंजाम जिले की कांताबंजी और पारंपरिक सीट हिंजिली से चुनाव लड़ा था।

बीजेपी ने पहली बार अपने दम पर बनाई सरकार

बता दें कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 78 सीटें जीतकर पहली बार अपने दम पर सरकार बनाई है। इससे पहले बीजेपी 2000 से लेकर 2009 तक बीजद के साथ गठबंधन सरकार का हिस्सा रह चुकी है। इस बार के चुनाव में बीजेडी को 51, कांग्रेस को 14, सीपीआईएम को 1 और निर्दलीय को 3 सीटें मिलीं। 147 सदस्यीय विधानसभा में 82 सदस्य पहली बार विधायक बने हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘मैंने कोई शिकायत नहीं दी, कोरे कागज पर कराए साइन’, कंचनजंगा रेल हादसे की महिला यात्री का दावा

ये भी पढ़ेंः मराठा Vs OBC : लक्ष्मण हाके के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग, रास्ता रोककर जलाया टायर

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 19, 2024 08:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें