---विज्ञापन---

देश

‘दिल्ली के 2 लोगों ने महाराष्ट्र चुनाव में दी थी 160 सीटों की गारंटी’ राहुल गांधी के बाद शरद पवार ने किया दावा

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों को शरद पवार ने सही बताया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि राहुल का चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप सही हैं। उनका कहना है कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली से 2 व्यक्ति उनके पास आए थे। दोनों ने उनसे 288 सीटो में से 160 सीटों पर जीत की गारंटी का दावा किया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 9, 2025 20:18
Sharad pawar, Rahul Gandhi, Election Commission, एनसीपी नेता शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, चुनाव आयोग
एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। जिसके बाद से चुनाव आयोग लगातार सफाई दे रहा है। राहुल गांधी के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने भी बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली से 2 व्यक्ति उनके पास आए थे। दोनों ने उनसे 288 सीटो में से 160 सीटों पर जीत की गारंटी का दावा किया था।

राहुल गांधी से भी था मिलवाया

शरद पवार ने कहा कि उन्होंने दिल्ली से आए दोनों लोगों को राहुल गांधी से मिलवाया। राहुल ने उनकी बातों को सुना और फिर जाने को कह दिया। राहुल गांधी का मानना था कि हमें ऐसी बातों में नहीं पड़ना चाहिए और इस तरह की जीत भी नहीं चाहिए। हमे सीधे जनता से जुड़ना चाहिए।

भाजपा ने जीती थी 132 सीटें

बता दें कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उनकी सहयोगी शिवेसना को 57 और राकांपा को 41 सीटें मिली थी। जबकि महा विकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

---विज्ञापन---

लोकसभा में जीत और विधानसभा में मिली करारी हार

महा विकास अघाड़ी ने इस हार पर सवाल खड़े किए थे। उनका कहना है कि कुछ महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की 48 सीटों में से 30 सीटें उन्हें मिली थी, ऐसे में उन्हें ऐसी हार कैसे मिल सकती है। महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने ईवीएम में गड़बड़ी और आंकड़ों में हेरफेर को जिम्मेदार ठहराया।

देवेंद्र फडणवीस ने शरद और राहुल गांधी पर साधा निशाना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार के दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि शरद पवार दो लोगों की पेशकश का खुलासा अब क्यों किया है। अगर ऐसा था तो उसी समय बोलना था। उन्होंने पवार के बयान को ‘सलीम-जावेद’ जैसी स्क्रिप्ट बताया है। मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग के उस निर्देश का पालन नहीं किया जिसमें उन्हें बड़े आपराधिक धोखाधड़ी के आरोपों पर हलफनामा देने के लिए कहा गया था। फडणवीस ने सवाल किया कि क्या वह अदालत में कहेंगे कि उन्होंने पहले ही संविधान के तहत शपथ ले ली है।

First published on: Aug 09, 2025 06:39 PM

संबंधित खबरें