---विज्ञापन---

राष्ट्रीय ध्वज हमारे अतीत के गौरव, वर्तमान की प्रतिबद्धता और भविष्य के सपनों का प्रतिबिंब: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में केवल तीन रंग नहीं होते हैं, बल्कि यह हमारे अतीत के गौरव, वर्तमान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और भविष्य के हमारे सपनों का प्रतिबिंब है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरत में तिरंगा रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दोहराया कि […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Aug 11, 2022 06:39
Share :

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में केवल तीन रंग नहीं होते हैं, बल्कि यह हमारे अतीत के गौरव, वर्तमान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और भविष्य के हमारे सपनों का प्रतिबिंब है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरत में तिरंगा रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दोहराया कि कुछ ही दिनों में भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी इस ऐतिहासिक स्वतंत्रता दिवस की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि भारत के कोने-कोने में तिरंगा फहराया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात का हर कोना उत्साह से भरा हुआ है और सूरत ने इसकी महिमा में इजाफा ही किया है।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, ”आज पूरे देश का ध्यान सूरत पर है। एक तरह से सूरत की तिरंगा यात्रा में एक छोटा भारत नजर आ रहा है। इसमें समाज के हर वर्ग के लोग एक साथ शामिल हैं।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सूरत ने तिरंगे की असली एकजुटता की ताकत दिखाई है और कहा कि भले ही सूरत ने अपने व्यापार और अपने उद्योगों के कारण दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी हो, लेकिन आज तिरंगा यात्रा पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र होगी।
सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने सूरत के लोगों को प्रोत्साहित किया जिन्होंने तिरंगा यात्रा में हमारे स्वतंत्रता संग्राम की भावना को जीवंत किया।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, “वहाँ एक कपड़ा विक्रेता है, दुकानदार है, कोई करघे का शिल्पकार है, कोई सिलाई और कढ़ाई का कारीगर है, दूसरा परिवहन में है, वे सभी जुड़े हुए है।”

उन्होंने सूरत के पूरे कपड़ा उद्योग के प्रयासों की सराहना की जिन्होंने इसे एक भव्य आयोजन में बदल दिया। पीएम मोदी ने कहा, “हमारा राष्ट्रीय ध्वज ही देश के कपड़ा उद्योग, देश की खादी और हमारी आत्मनिर्भरता का प्रतीक रहा है।” उन्होंने कहा कि सूरत ने इस क्षेत्र में हमेशा आत्मनिर्भर भारत की नींव तैयार की है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि गुजरात ने बापू के रूप में स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया और लौह पुरुष सरदार पटेल जैसे नायकों को दिया जिन्होंने आजादी के बाद एक भारत श्रेष्ठ भारत की नींव रखी। बारडोली आंदोलन और दांडी यात्रा से निकले संदेश ने पूरे देश को एक कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के तिरंगे में सिर्फ तीन रंग नहीं हैं, बल्कि यह हमारे अतीत के गौरव, वर्तमान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और भविष्य के हमारे सपनों का प्रतिबिंब है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हमारा तिरंगा भारत की एकता, भारत की अखंडता और भारत की विविधता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, “हमारे सेनानियों ने तिरंगे में देश का भविष्य देखा, देश के सपने देखे, और इसे किसी भी तरह से झुकने नहीं दिया। आजादी के 75 साल बाद जब हम एक नए भारत की यात्रा शुरू कर रहे हैं, तिरंगा एक बार है फिर से भारत की एकता और चेतना का प्रतिनिधित्व करते हैं।”

प्रधानमंत्री ने खुशी व्यक्त की कि देश भर में हो रही तिरंगा यात्राएं हर घर तिरंगा अभियान की शक्ति और भक्ति का प्रतिबिंब हैं।
उन्होंने कहा, “13 से 15 अगस्त तक भारत के हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। समाज के हर वर्ग, हर जाति और पंथ के लोग अनायास ही एक पहचान के साथ जुड़ रहे हैं। यही भारत के कर्तव्यनिष्ठ नागरिक की पहचान है।” प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि यही भारत माता की संतान की पहचान है।

HISTORY

Written By

Pulkit Bhardwaj

First published on: Aug 11, 2022 06:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें