बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया गया है. कांग्रेस ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बदलाव किया है और नई लिस्ट जारी की है. 45 लोगों को नेशनल कोर्डिनेटर बनाया गया है जबकि रमेश कुमार यादव, नवाब शैक इब्राहीम को KKC का उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं शहीद अली को सचिव बनाया गया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने पदाधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी, जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, सांसद द्वारा जारी प्रेस रिलीज में विस्तृत रूप से दी गई यह घोषणा आने वाले चुनावों, राजनीति के मद्देनजर की गई है.
AICC की लिस्ट में एडवोकेट राहुल राज और एडवोकेट सी.वी. संथा कुमार, बजरंगे छारा और अजय पासवान, रीना वाल्मीकि, हर्षिता गांधी और अश्विनी खोबरागड़े समेत कई लोगों और दिग्गजों नाम शामिल है.




कांग्रेस की इस लिस्ट में कई युवा नेताओं को भी मौका मिला है, जिसमें राजकुमार वेरका, एसपी सिंह, चंद्रसेन बी राव और एडवोकेट मेघना सेहरा के साथ-साथ प्रमोद जयंत और टीना चौधरी जैसे नेता शामिल हैं. इसके साथ ही पंजाब से सुखविंदर सिंह कोटली और दक्षिण से एन प्रीथम जैसे नेताओं के नाम भी इसमें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: मुस्लिमों को VIP से टिकट न देने पर क्या बोले मुकेश सहनी? बिहार चुनाव में 15 सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने असंगठित श्रमिक एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के लिए प्रमुख नेताओं की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है,ीए नियुक्ति भी तत्काल प्रभाव से लागू होगी. इस नियुकीट में उपाध्यक्ष रमेश कुमार यादव और नवाब शेख इब्राहिम, सचिव शाहिद अली और क्षेत्रीय समन्वयक डॉ अंशु जे एंथोनी शामिल हैं का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: एक ऐसी सीट, जहां RJD उम्मीदवार के खिलाफ ही प्रचार करेंगे तेजस्वी यादव, आखिर क्यों?
मणिपुर के लिए थौदम जॉन सिंह और पुडुचेरी के लिए चिलम्बरासन को राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया गया. असंगठित श्रमिकों तक पार्टी की पहुंच को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया बड़ा कदम माना जा रहा है.










