Indigo Flight Emergency landing: मुंबई से रांची की ओर जा रही इंडिगो की फ्लाइट की सोमवार शाम को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल प्लेन में सफर कर रहे एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके चलते नागपुर के बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे फ्लाइट की इमरजैंसी लैंडिंग हुई। 62 वर्षीय पुरुष यात्री डी तिवारी को सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यात्री ने अचानक खून की उल्टियां करना शुरू कर दी
दरअसल 62 वर्षीय यात्री इंडियो की फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। सोमवार की रात करीब 8 बजे उनकी अचानक तबीयक खराब हो गई और उन्होंने खून की उल्टियां करनी शुरू कर दी। इसे देखते हुए फ्लाइट में हड़कंप मच गया और पायलट ने तुरंत इमरजैंसी लैंडिंग करने का फैसला किया। हालांकि इसके बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी, बिहार समेत यहां होगी भारी बारिश, जानें मौसम विभाग का अलर्ट
टीबी और किडनी की समस्या से पीड़िता था यात्री
नागपुर में KIMS अस्पताल के डीजीएम, ब्रांडिंग और कम्युनिकेशंस, ऐजाज़ शमी ने कहा कि यात्री किडनी और टीबी से पीड़ित था और विमान में खून की उल्टी हो रही थी।शमी ने एक बयान में कहा कि “उन्हें केआईएमएस अस्पताल में मृत लाया गया था। उनके शव को आगे की प्रक्रियाओं के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया।”
इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो एयरलाइन ने इस घटना पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि “मुंबई से रांची तक चलने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 5093 को मेडिकल आपात स्थिति के कारण नागपुर की ओर मोड़ दिया गया। यात्री को उतार दिया गया और आगे की चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, यात्री जीवित नहीं बचा। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।”