---विज्ञापन---

Mumbai: KCR का महाराष्ट्र में शक्ति प्रदर्शन, 100 विधायकों के साथ पूरा मंत्रिमंडल पहुंचेगा पंढरपुर

मुंबई: मराठावाड़ा के ज़रिये महाराष्ट्र में अपना विस्तार करने में जुटी KCR की पार्टी प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही हैं। 26 जून को KCR अपने 100 से ज़्यादा विधायक और मंत्रिमंडल के साथ सोलापुर में दाखिल हो रहे है। इसके लिए सोलापुर में 3 होटल BRS पार्टी ने […]

Edited By : Vinod Jagdale | Updated: Jun 25, 2023 14:36
Share :

मुंबई: मराठावाड़ा के ज़रिये महाराष्ट्र में अपना विस्तार करने में जुटी KCR की पार्टी प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही हैं। 26 जून को KCR अपने 100 से ज़्यादा विधायक और मंत्रिमंडल के साथ सोलापुर में दाखिल हो रहे है। इसके लिए सोलापुर में 3 होटल BRS पार्टी ने बुक किए है।

महाराष्ट्र के किसानों को लुभाने में जुटे केसीआर

सोलापुर में एक दिन रुकने के बाद के KCR का क़ाफ़िला अपने लाव लश्कर के साथ 27 जून को पंढरपुर रवाना होगा। आषाढी एकादशी के पर्व पर सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव समेत BRS के 90 विधायक और पूरा मंत्रिमंडल महाराष्ट्र के आराध्य देव कहे जाने वाले भगवान विठ्ठल के दर्शन करेगा।

---विज्ञापन---

27 जून को आषाढी एकादशी के दिन पंढरपुर में 16 लाख से भी ज़्यादा भक्त भगवान विट्ठल के दर्शन के लिए आते है जिनमे 98% किसान होते है। भारत राष्ट्र समिति महाराष्ट्र में किसानों को लुभाने में जुटी है। महाराष्ट्र के ज़्यादातर जिलो KCR के पोस्टर लगे है इस पोस्टर में लिखा है “मेरा वोट मेरी सरकार अबकी बार किसान सरकार”।

दूसरी पार्टी के नाराज नेताओं पर केसीआर की नजर

अक्टूबर 2024 में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए BRS ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र विधानसभा के कुछ पूर्व विधायक और सांसद पहले ही BRS में शामिल हो चुके हैं। एनसीपी नेता अजित पवार कह चुके हैं की BRS को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

---विज्ञापन---

वहीं एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भी कहा है की KCR की भारत राष्ट्र समिती कांग्रेस के प्रभाव वाले चुनाव क्षेत्र में अपनी ताक़त बढ़ा रही है इससे नुक़सान कांग्रेस के साथ महाविकास अघाडी का होगा। कुछ दिनों पहले BRS ने भाजपा नेता पंकजा मुंडे को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था इतना ही नहीं सभी पार्टियो में नाराज़ चल रहे नेताओ पर BRS की नज़र है।

प्रशासन ने नहीं दी फूल बरसाने की इजाजत

पंढरपुर में भगवान विट्ठल के दर्शन के लिए महाराष्ट्र से आये लाखों भक्तों पर KCR द्वारा हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने की इजाज़त BRS द्वारा स्थानीय प्रशासन से मांगी गयी थी, लेकिन क़ानून व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रशासन ने इसकी इजाज़त नहीं दी।

HISTORY

Edited By

Vinod Jagdale

First published on: Jun 25, 2023 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें