mPassport Police App: पासपोर्ट जारी करने के पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ‘एमपासपोर्ट पुलिस ऐप’ पेश किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को फोर्स स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट समर्पित किए।
ल्ली के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अभिषेक दुबे के मुताबिक, टैबलेट का यूज वैरिफिकेशन के समय को 15 दिनों से घटाकर पांच दिन कर देगा, जिससे पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा 10 दिनों कम हो जाएगी। विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) दिल्ली ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि हम कुशल सेवा वितरण और डिजिटल इंडिया के लिए प्रतिबद्ध हैं।
और पढ़िए – अजमेर में टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग, चार लोगों की जिंदा जलकर मौत
On Feb 16, Union HM has dedicated 350 mobile tablets to the personnel of Special Branch/Delhi Police. The process of passport verification using tablets is slated to reduce verification time from 15 days to 5 days, to effectively reduce passport issuance timeline by 10 days: MEA
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 17, 2023
और पढ़िए – अमृतसर के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट, दो नकाबपोश बदमाश ले गए 22 लाख रुपये
अमित शाह बोले- डिजिटल वैरिफिकेशन से समय की होगी बचत
वहीं दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट समर्पित किए हैं। इन टैबलेट के साथ, पासपोर्ट आवेदन सत्यापन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगी और सत्यापन का समय 5 दिनों तक कम हो जाएगा।
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि पासपोर्ट के त्वरित सत्यापन के लिए पासपोर्ट मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है। डिजिटल वैरिफिकेशन से समय की बचत होगी और साथ ही पुलिस जांच में पारदर्शिता आएगी। शाह ने कहा कि आज उठाए गए ये कदम स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पीएम मोदी के पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें