---विज्ञापन---

Monsoon Rain Alert: कड़केगी बिजली, होगी भारी बारिश…इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Monsoon Rain Alert: देश में मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है और कई राज्यों में मौसम खराब होने के साथ बारिश भी शुरू हो गई है। बारिशों का मौसम आ गया है और ऐसे में लोगों को घरों से बाहर निकलते समय सावधानी भी रखनी चाहिए। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 24, 2023 12:04
Share :

Monsoon Rain Alert: देश में मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है और कई राज्यों में मौसम खराब होने के साथ बारिश भी शुरू हो गई है। बारिशों का मौसम आ गया है और ऐसे में लोगों को घरों से बाहर निकलते समय सावधानी भी रखनी चाहिए। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, बारिश कृषि के लिए सहायक होगी और प्रभावित क्षेत्रों में जल संसाधनों की भरपाई करेगी। साथ ही चिलचिलाती गर्मी से राहत भी देगी।

इन जगहों पर होगी बारिश!

क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (RWFC) नई दिल्ली ने उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की है। उ.प्र के देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सियाना, संभल में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

---विज्ञापन---

मॉनसून के आगमन से लगातार हो रही बारिश

तमिलनाडु में मॉनसून की दस्तक के साथ ही राजधानी चेन्नई में गुरुवार को आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई। इसके अलावा, तिरुपथुर जिले, वन्नियामबाड़ी, जोलारेट, अंबुर और अलंगयम सहित तमिलनाडु के कई हिस्सों में मंगलवार को मध्यम वर्षा हुई, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में जल-जमाव हो गया।

मॉनसून के आगमन के साथ ही दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून भी देश के कई हिस्सों में पहुंच चुका है।

---विज्ञापन---

मुंबई में बारिश चालू

महाराष्ट्र में भी मौसम खराब है। मुंबई में बारिशों का दौर शुरू हो गया है। मुंबई में, IMD ने अगले 4-5 दिनों में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए शहर के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, मुंबई ने एक ट्वीट में कहा, ‘अगले 4-5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी। अगले 5 दिनों में मौसम खराब होने का संकेत है।’

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों में राज्य में मानसून आने की संभावना है।

असम में लोगों को हो रही परेशानी

इस बीच, लगातार बारिश ने असम के बजली, नलबाड़ी और बारपेटा जिलों में हजारों लोगों को प्रभावित किया है। ब्रह्मपुत्र नदी की कई सहायक नदियों में आई बाढ़ के बाद वहां हालात बिगड़ गए हैं। लोग पानी में अपने घरों को डुबा छोड़ राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं।

मौसम विभाग ने क्या कहा?

भारतीय मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने पुष्टि की है कि देश भर से लू खत्म हो गई है। गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी। ओडिशा, झारखंड, बिहार, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसमें कहा गया है, ‘अगले चार दिनों के दौरान पूर्वी मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jun 24, 2023 12:02 PM
संबंधित खबरें