Operation Sindoor: इंडियन आर्म्ड फोर्स द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (POJK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला करने के कुछ घंटों बाद ही बीजेपी एमपी कविंदर गुप्ता ने भारतीय सेना की सराहना कर कहा कि यह हमला पाकिस्तान का सपोर्ट करने वालों के मुंह पर एक “तमाचा” है।
भारतीय सेना को सलाम
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गुप्ता ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने कहा कि ‘मोदी को बोल देना’ और आज ‘मोदी जी ने बता दिया’। यह दिखाता है कि भारत में एक मजबूत सरकार है और यह पाकिस्तान का समर्थन करने वालों के लिए एक तमाचा है… हमें भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना को बधाई देनी चाहिए, जिन्होंने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया”।
#WATCH | जम्मू, जम्मू-कश्मीर: भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने #OperationSindoor पर कहा, “…पाकिस्तान लंबे समय तक टिकने वाला नहीं है। पाकिस्तान को कई हिस्सों में विभाजित किया जाएगा और यह विश्व के नक्शे से खत्म हो जाएगा।” pic.twitter.com/uUF7FFjX6m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
---विज्ञापन---
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
पाकिस्तान लंबे समय तक जिंदा नहीं रहेगा- कविंदर गुप्ता
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान लंबे समय तक जिंदा नहीं रहेगा और कई हिस्सों में अलग हो जाएगा और दुनिया के नक्शे से हट जाएगा। गुप्ता ने आगे बताया कि पाकिस्तान लंबे समय तक जिंदा नहीं रहने वाला है। पाकिस्तान कई हिस्सों में विभाजित होने जा रहा है और दुनिया के नक्शे से हट जाएगा। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पहलगाम में हुए “बर्बर” आतंकवादी हमले के जवाब में ये हमले किए गए, जिसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। सरकार ने जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।
The ‘Quyamat’ which Pakistanis saw raining from skies! Pakistanis must remain indebted to Bharat who gave them this ‘beautiful watch’!
22 April: मोदी को बता देना
07 May: मोदी ने बता दिया pic.twitter.com/9vY8roRVZg
— Kavinder Gupta (@KavinderGupta) May 6, 2025
इन वेपन्स का हुआ इस्तेमाल
हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की सटीक हमला करने वाली वेपन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया, जिसमें घूमने वाले हथियार भी शामिल थे। भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा निर्देशांक दिए गए थे। सभी हमले भारतीय धरती से किए गए थे। भारत के लक्षित जवाब के बावजूद, पाकिस्तान ने ऑपरेशन के कुछ ही घंटों बाद जम्मू और कश्मीर के भीमबेर गली इलाके में तोपखाने से गोलाबारी कर सीजफायर एग्रीमेंट का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि भारतीय सेना “उचित तरीके से और संतुलित तरीके से” जवाब दे रही है। एक्स पर एक पोस्ट में, अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (Additional Directorate General of Public Information) ने लिखा कि पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में भीमबेर गली में तोपखाने से गोलाबारी करके फिर से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना उचित तरीके से और संतुलित तरीके से जवाब दे रही है।
ये भी पढ़ें- ‘बेटे की आत्मा को शांति…’, ऑपरेशन सिंदूर पर पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के पिता ने क्या कहा?