---विज्ञापन---

Nitish Kumar को Misa Bharti ने दी सलाह, कहा- मौका अच्छा, पूरी करवाएं पुरानी मांग

Misa Bharti on Nitish Kumar: बिहार की पाटलीपुत्र लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने वाली आरजेडी नेता मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को सलाह दी है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jun 9, 2024 10:30
Share :
लालू यादव की बेटी मीसा भारती.

Misa Bharti on Nitish Kumar: आरजेडी नेता और लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने सीएम नीतीश कुमार को खास सलाह दी है। मीसा भारती का कहना है कि अब नीतीश कुमार एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने का समर्थन दे चुके हैं तो उनके सामने अच्छा मौका है। नीतीश कुमार अपनी पुरानी मांग को पूरा करवा सकते हैं। इंडिया गठबंधन की तरफ से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफर देने पर मीसा भारती ने कहा कि जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी अगर ऐसा दावा कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि नीतीश जी ने जो विभाग मांगा था वो उन्हें नहीं मिल रहा है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में आरजेडी को सिर्फ 3 सीटें ही मिली हैं। जिनमें से एक पाटलीपुत्र सीट पर मीसा भारती ने भी जीत हासिल की है। वहीं जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी को समर्थन दिया है। आज शाम को 7:15 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jun 09, 2024 10:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें