---विज्ञापन---

देश

वाहन चालकों को बड़ा झटका, 10 गुना बढ़ी व्हीकल फिटनेस फीस; समय सीमा भी हुई कम

Vehicle Fitness Test Fees: पुराने वाहन मालिकों को एक और झटका लगा है. मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज (MoRTH) ने पूरे देश में वाहन फिटनेस टेस्ट की फीस में संशोधन किया है. जिसमें नई दरें कुछ वाहनों के लिए पहले के मुकाबले दोगुनी हो गई हैं. ये दरें सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (फिफ्थ अमेंडमेंट) के तहत तुरंत प्रभाव से लागू हो चुकी हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 19, 2025 14:11

Vehicle Fitness Test Fees: पुराने वाहन मालिकों को एक और झटका लगा है. मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज (MoRTH) ने पूरे देश में वाहन फिटनेस टेस्ट की फीस में संशोधन किया है. जिसमें नई दरें कुछ वाहनों के लिए पहले के मुकाबले दोगुनी हो गई हैं. ये दरें सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (फिफ्थ अमेंडमेंट) के तहत तुरंत प्रभाव से लागू हो चुकी हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव ये है कि सरकार ने फिटनेस फीस की हाई कैटेगरी के लिए गाड़ी की आयु सीमा घटा दी है.

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने फिटनेस फीस की हाई कैटेगरी के लिए आयु सीमा घटा दी है. पहले के नियम की बात करें तो उसमें सिर्फ 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ियों पर ही सरकार द्वारा भारी फीस लगाई जाती थी, लेकिन अब सरकार ने ये उम्र घटाकर 10 साल कर दी है. यानी आपकी गाड़ी 10 साल पूरा करते ही बढ़ी हुई फिटनेस फीस की कैटेगरी में आ जाएगी.

---विज्ञापन---

गाड़ी के 10 साल पूरे होते ही बढ़ेगी फीस

MoRTH ने पूरे देश में सेंट्रल मोटर्स व्हीकल रूल्स में बदलाव किया है. इसके तहत MoRTH ने फिटनेस टेस्ट की फीस में बढ़ोतरी की है. MoRTH ने इसे तीन भागों में बांट दिया है. जिसमें पहली कैटेगरी है 10 से 15 साल की. दूसरी कैटेगरी है 15 से 20 साल की और तीसरी कैटेगरी में 20 साल अधिक पुरानी गाड़ियां शामिल होंगी. अब समय के साथ जैसे-जैसे आपकी गाड़ी पुरानी होगी वैसे-वैसे उसकी फिटनेस फीस बढ़ती चली जाएगी.

इस पहले लागू हुए नियमों के अनुसार, 15 साल पुरानी गाड़ियों के लिए फीस एक समान थी लेकिन अब हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग हिसाब से फील ली जाएगी.

---विज्ञापन---

MoRTH द्वारा लागू किया गया ये नियम अब दोपहिया, तिपहिया, क्वाड्रिसाइकिल, लाइट मोटर व्हीकल, हैवी गुड्स और पैसेंजर व्हीकल समेत सभी गाड़ियों पर लागू होगा. अब आपकी गाड़ी चाहे बड़ी हो या छोटी… समय के साथ उसकी फिटनेस फीस बढ़ती चली जाएगी.

यह भी पढ़ें- घर पर ठीक करें कार के स्क्रैच और डेंट, जानें आसान तरीके जिनसे बचेंगे मैकेनिक के खर्चे

भारी वाहनों पर लगेगी 10 गुना फीस

सरकार द्वारा बढ़ाई गई फिटनेस फीस का सबसे ज्यादा असर भारी व्यावसायिक वाहनों पर पड़ेगा. बता दें कि 20 साल पुराने जिन ट्रक और बसों की फिटनेस फीस पहले 2,500 रुपये थी वो अब बढ़ कर सीधा 25,000 रुपये हो गई है. ठीक इसी तरह 20 साल पुराने मीडियम कमर्शियल वाहनों की फीस पहले 1800 रुपये होती थी लेकिन ये अब बढ़कर 20,000 रुपये हो गई है.

वहीं, अगर बात की जाए लाइट मोटर वाहनों की तो इनके लिए भी ये बढ़ोतरी काफी ज्यादा है. 20 साल से अधिक पुराने हल्के मोटर वाहनों की फिटनेस फीस अब 15,000 रुपये हो गई है. तिपहिया वाहनों के लिए यह राशि 7,000 रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए 600 रुपये से बढ़कर 2,000 रुपये हो गई है.

First published on: Nov 19, 2025 02:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.