नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) ने देश में 5जी सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है। इस साल 26 नवंबर तक 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 20,980 बेस स्टेशन सेवाएं स्थापित की जा चुकी हैं। सोमवार को यह बयान संचार राज्य मंत्री देवू सिंह चौहान ने संसद में दिया।
20,980 base stations installed for 5G, about 2,500 being set up per week, Government tells Rajya Sabha
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/5jkKZaIpEr#5G #ParliamentWinterSession #Parliament #RajyaSabha pic.twitter.com/JnEM0tvhta
— ANI Digital (@ani_digital) December 19, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए – केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान, कहा-अगले मानसून सत्र तक टेलीकॉम व डिजिटल डेटा पर आएंगे बिल
जानकारी के मुताबिक भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी द्वारा 5जी टावरों पर पूछे गए साल पर राज्यमंत्री ने कहा कि टीएसपी प्रति सप्ताह औसतन लगभग 2,500 बेस स्टेशन स्थापित कर रहे हैं। दिल्ली में सबसे अधिक 5G बेस स्टेशन 5,829 (938 Airtel, 4,891 Reliance Jio) में स्थापित किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में कुल 4,051 बेस स्टेशन स्थापित किए गए हैं।
और पढ़िए – ‘जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए’ विदेश मंत्री जयशंकर ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर किया पलटवार
चरणबद्ध तरीके से रोलआउट
आगे राज्यमंत्री ने कहा कि टीएसपी ने 1 अक्टूबर, 2022 से देश में 5जी सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है। वर्तमान में बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5जी सक्षम उपकरणों वाले अपने ग्राहकों को 5जी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में टीएसपी द्वारा 5जी यूजर्स की अलग से गणना नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस साल 15 जून को जारी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए आवेदन आमंत्रित करने के नोटिस और लाइसेंस की शर्तों के अनुसार, आवंटन की तारीख से चरणबद्ध तरीके से पांच साल की अवधि में रोलआउट दायित्वों को पूरा किया जाना आवश्यक है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें