नई दिल्ली: लोकसभा में महंगाई पर चर्चा चल रही थी, क्या तभी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपना लाखों रुपये का बैग छुपाया? दावों के बीच वायरल होती एक वीडियो ने लोगों को हंसाने पर मजूबर कर दिया है। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स कितने सक्रिय हैं, यह उसको भी प्रमाणित करता है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें तृणमूल कांग्रेस की काकोली घोष दस्तीदार लोकसभा में बोल रही हैं और मोइत्रा उनके बगल में बैठी हैं। उस वीडियो के दौरान दावा किया गया कि जैसे ही दस्तीदार ने बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाया तो मोइत्रा ने जल्दी से अपना Louis Vuitton बैग टेबल के नीचे रख दिया।
इस वीडियो को अजीत दत्ता ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने इस कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया, ‘जैसे ही महंगाई का मुद्दा उठाया गया, किसी का लुई वुइटन बैग जल्दी से बेंच के नीचे खिसका दिया जाता है।’
As the issue of "mehengai" is raised, somebody's Louis Vuitton bag quickly slides under the bench. pic.twitter.com/Rtra8qsBEt
— Ajit Datta (@ajitdatta) August 1, 2022
ये क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस वीडियो पर लोगों को बहुत हंसी आ रही है। #LouisVuitton भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। नेटिजन्स ने वीडियो को एक के बाद एक कई बार साझा किया है और टीएमसी सांसद को ट्रोल करने लगे। इसके साथ ही लोगों ने सिर्फ वीडियो का लुफ्त उठाया। वहां चर्चा के संबंध में लोगों का ज्यादा ध्यान नहीं था।
वायरल वीडियो में महुआ मोइत्रा जिस लुई वुइटन पर्स को नीचे रखती नजर आ रही हैं, उसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है।