भाजपा जिस गुजरात मॉडल की देश भर में ढोल पीटती है, दरअसल वह भ्रष्टाचार का मॉडल है। इस मॉडल में भाजपा के लोग और मंत्री करोड़ों का भ्रष्टाचार कर लेते हैं, लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं होता है। ऐसे ही गुजरात में हुए एक महाघोटाले पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पंचायती राज मंत्री के बेटों ने कंपनियां बना कर दाहोद में मनरेगा का काम लिया, लेकिन काम नहीं किया और 71 करोड़ रुपए हड़प लिया। अब वे पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन भाजपा ने अपने मंत्री का न इस्तीफा लिया और न कोई कार्रवाई की। वहीं, अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में पंजाब की “आप” सरकार ने भ्रष्टाचार की जानकारी होते ही अपने विधायक को गिरफ्तार करा दिया।
‘AAP अपने विधायकों पर भी करती है कार्रवाई’
मनीष सिसोदिया ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि पंजाब में शुक्रवार को जब “आप” के एक विधायक ने जनता के साथ गड़बड़ की और भ्रष्टाचार किया, तो भगवंत मान की सरकार ने अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई की। “आप” की सरकार ने अपने ही विधायक के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती। यही अरविंद केजरीवाल की राजनीति है और यही भगवंत मान की सरकार का मंत्र रहा है। साथ ही दिल्ली में उनकी सरकार का भी यही उद्देश्य था कि भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। भ्रष्टाचार में कोई भी लिप्त पाया जाएगा और जनता के साथ गद्दारी करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह कहीं हो और कोई भी हो।
मनीष सिसोदिया ने भाजपा के गुजरात मॉडल की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा वाले अपने गुजरात मॉडल की बहुत बात करते हैं लेकिन सच तो यह है कि गुजरात मॉडल भ्रष्टाचार का मॉडल है। यह खुलासा हो रहा है कि गुजरात के दाहोद में मनरेगा में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मीडिया में भी यह थोड़ा-बहुत चर्चा में आया कि गुजरात के पंचायती राज मंत्री बच्चूभाई खाबड़ के बेटों ने अपने ही पिता के विभाग के पैसे उड़ा दिए। दाहोद में 71 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला हुआ है। यह सिर्फ घोटाला नहीं, बल्कि एक महाघोटाला है। क्योंकि भाजपा के मंत्री के बेटों ने अपने ही पिताजी के विभाग में यह 71 करोड़ रुपये का घोटाला किया है और वे पकड़े भी गए हैं। मंत्री बच्चू भाई खाबड़ के बेटे बलदेव और किरण और उनका भतीजा 71 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए हैं।
‘मंत्री के दोनों बेटों ने हड़प लिए 71 करोड़ रुपये’
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मनरेगा का उद्देश्य था कि गांव में गरीबी रेखा पर खड़े उन गरीब लोगों को, जिनके पास कोई रोजगार नहीं है, उनको रोजगार दिया जाए और उनसे गांव में कुछ काम करवाया जाए लेकिन मंत्री के बेटों ने कंपनियां बनाकर काम अपने हिस्से ले लिए, लेकिन काम किया ही नहीं। इस तरह गांव में कोई काम नहीं हुआ। गांव के गरीब लोगों को रोजगार नहीं मिला। गांव में काम करने और गांव के गरीब लोगों को रोजगार देने के नाम पर, बिना काम किए और बिना किसी को मजदूरी दिए, मंत्री के दोनों बेटों ने अपनी कंपनियों के जरिए 71 करोड़ रुपये हड़प लिए।
बीजेपी का गुजरात का मॉडल, ‘भ्रष्टाचार का मॉडल’ है‼️
👉बीजेपी सरकार के पंचायत राज मंत्री के बेटों ने दाहोद में 71 करोड़ का घोटाला किया
👉कंपनियाँ बनाकर मनरेगा का काम उठाया लेकिन काम किया ही नहीं
👉अब दोनों बेटे और भतीजा गुजरात पुलिस की गिरफ्त में हैंयहाँ सबसे बड़ी बात ये है… pic.twitter.com/o0C36MeyXB
— AAP (@AamAadmiParty) May 24, 2025
मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह एक घोटाला है, लेकिन इसमें महाघोटाला यह है कि भाजपा की सरकार इसमें मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई ही नहीं कर रही है। उन्होंने आगे भाजपा की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह तो केवल दो तहसीलों का मामला है, यदि पूरे गुजरात के सभी तालुकाओं में इसकी जांच करा ली जाए, तो यह घोटाला कितने हजार करोड़ रुपये का होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन भाजपा ने न तो इस मामले को सीबीआई को सौंपा और न ही ईडी को। मंत्री बाकायदा अपनी कुर्सी पर बने हुए हैं, ताकि बाकी तालुकाओं में जांच न हो जाए।
मंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं-मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब मंत्री खुद अपनी कुर्सी पर बने हुए हैं और उनके बेटे उनके ही विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप में गुजरात पुलिस की गिरफ्त में हैं, तो मंत्री जी का इस्तीफा क्यों नहीं लिया जा रहा? भाजपा अपने मंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं ले रही? इसके पीछे क्या वजह है?
मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक तरफ पंजाब में “आप” की सरकार ने अपने विधायक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की। वहीं दूसरी तरफ, मंत्री जी के विभाग में घोटाला हो रहा है। यह बात तो वहां की पुलिस भी मान रही है, क्योंकि मंत्री जी के बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन भाजपा अपने मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। वे अपनी कुर्सी पर बने हुए हैं।
गुजरात में हुए भ्रष्टाचार में नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी शामिल❓
👉 एक तरफ़ पंजाब में भगवंत मान जी को जैसे ही मालूम हुआ कि उनका एक विधायक भ्रष्टाचार में शामिल है तो उन्होंने उसे गिरफ्तार करवा दिया
👉 वहीं गुजरात में BJP के मंत्री जी के बेटे ₹71 करोड़ लूटकर ले गए लेकिन मंत्री… pic.twitter.com/PUCzRDL1e6
— AAP (@AamAadmiParty) May 24, 2025
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सवाल यह है कि जब बेटों की कंपनियों ने 71 करोड़ रुपये की चोरी की और पुलिस खुद मानती है कि यह भ्रष्टाचार हुआ, तो मंत्री जी कुर्सी पर क्यों बने हुए हैं? भाजपा की क्या मजबूरी है? बाकी तालुकाओं में जांच क्यों नहीं कराई जा रही? यह मामला अब तक सीबीआई और ईडी को क्यों नहीं सौंपा गया? उन्होंने बताया कि गुजरात के बारे में कहा जाता है कि वहां की सरकार अमित शाह और पीएम मोदी से पूछे बिना कुछ नहीं करती। तो क्या यह भ्रष्टाचार भी पीएम मोदी और अमित शाह से पूछकर हुआ था? इस पर मोदी जी और अमित शाह को जवाब देना चाहिए।
‘भाजपा हो रही एक्सपोज’
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा इस मामले में बुरी तरह से एक्पोज हो रही है, क्योंकि मंत्री जी को पद पर बनाए रखा गया है और मामला न तो ईडी को दिया जा रहा है और न ही सीबीआई को। गुजरात पुलिस थोड़े दिन की लीपापोती करके उनके बेटों को निश्चित रूप से छोड़ देगी, यह हम सबको पता है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक तरफ पंजाब का मॉडल है, जहां अपनी ही पार्टी के विधायक तक को नहीं छोड़ा जाता और दूसरी तरफ गुजरात का मॉडल है, जहां अपनी पार्टी के मंत्री के बेटों ने खुला भ्रष्टाचार किया। उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है, लेकिन मंत्री जी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। कौन उन्हें बचा रहा है? यह गुजरात भी जानना चाहता है और देश भी जानना चाहता है।