---विज्ञापन---

देश

पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी बेल्जियम में अरेस्ट, ईडी-सीबीआई के आग्रह पर हुई कार्रवाई

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को बेल्जियम में अरेस्ट कर लिया गया है। वह इलाज के लिए बेल्जियम आया था। बता दें कि बेल्जियम पुलिस ने यह कार्रवाई जांच एजेंसियों के आग्रह पर की है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 14, 2025 08:40
Mehul Choksi arrested
Mehul Choksi

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को बेल्जियम में अरेस्ट कर लिया गया है। भारतीय एजेंसियो के अनुरोध पर उसे अरेस्ट किया गया है। बता दें कि चौकसी इलाज के लिए बेल्जियम गया था। जहां 11 अप्रैल को उसे अरेस्ट किया गया था। बता दें कि ईडी और सीबीआई के आग्रह पर यह कार्रवाई हुई है। सीबीआई सूत्रों की मानें तो चौकसी को जल्द ही भारत लाया जा सकता है।

इलाज के लिए बेल्जियम गया था

जानकारी के अनुसार बेल्जियम पुलिस ने चौकसी को अरेस्ट करते समय मुंबई की अदालत की ओर से उनके खिलाफ जारी किए दो गिरफ्तारी वारंट का हवाला दिया। ये वारंट 23 मई 2018 और 15 जून 2021 की तारीख पर जारी किए गए थे। बता दें कि मेहुल चौकसी पर 13 हजार 500 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी में संलिप्तता के आरोप है। बता दें कि वह साल 2021 में एंटीगुआ से फरार हो गया था।

---विज्ञापन---

चौकसी के पास बेल्जियम में एक रेजीडेंसी कार्ड है वो इलाज के लिए एंटीगुआ से बेल्जियम गया था। बता दें कि मेहुल चौकसी का भतीजा नीरव मोदी भी आरोपी है जोकि लंदन में छिपा हुआ है। भारतीय एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण का भी इंतजार कर रही है। ईडी ने उसकी अवैध संपत्त्यिों को जब्त किया था।

ये भी पढ़ेंः 500 हिंदुओं का पलायन, नदी पार कर मालदा में ली शरण; जानें अब मुर्शिदाबाद में कैसे हैं हालात?

---विज्ञापन---

2018 में फरार हुआ था

मेहुल चौकसी पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद 2018 में भारत छोड़कर फरार हो गया था। 2021 में उसके एंटीगुआ से लापता होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद खबर आई थी कि वह डोमिनिका मे है। सीबीआई के आग्रह पर इंटरपोल ने 2018 में चौकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। रेड कॉर्नर नोटिस हटाने के लिए उसने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उसने दावा किया था कि 2021 में भारतीय एजेंसियों ने उसका अपहरण कर लिया था।

ईडी ने कुर्क की थी ये संपत्तियां

ईडी ने 2018 में 1217 करोड़ रुपये की 41 अचल संपत्तियों को अस्थायी कुर्क किया था। कुर्क की गई संपत्तियों में मुंबई के पॉश इलाके में उसके दो फलैट, कोलकाता में एक मॉल, मुंबई गोवा हाईवे पर 27 एकड़ जमीन, तमिलनाडु में 101 एकड़ जमीन, आंध्रप्रदेश, नासिक और नागपुर की जमीनें, आलमबाग में 2 बंगले और सूरत का ऑफिस शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः 3 राज्यों में तलाशी, 700 CCTV खंगाले; बेंगलुरु पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को केरल से किया गिरफ्तार

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 14, 2025 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें