Meghalaya Assembly Election: मेघालय विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान से चंद घंटे पहले राज्य के पांच विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, इस्तीफा देने वाले पांचों विधायक यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। बता दें कि चुनाव आयोग आज मेघालय समेत तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान करेगा।
इस्तीफा देने वाले विधायकों में कैबिनेट मंत्री और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) के विधायक रेनिक्टन लिंगदोह तोंगखर, तृणमूल कांग्रेस के विधायक शीतलंग पाले, कांग्रेस के निलंबित विधायक मायरालबॉर्न साइम और पीटी सॉकमी और निर्दलीय विधायक लाम्बोर मालनगियांग शामिल हैं।
कांग्रेस के पास राज्य में एक भी विधायक नहीं
पांचों विधायकों के इस्तीफे के बाद मेघालय कांग्रेस और एचएसपीडीपी दोनों के पास आधिकारिक रूप से राज्य में कोई विधायक नहीं बचा है। राजनीतिक दल-बदल और विधायकों के इस्तीफे के बीच 11वीं मेघालय विधानसभा के अब तक 18 सदस्यों ने इस्तीफा दिया है।
इस बीच, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने रविवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा में 30 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी। बता दें कि मेघालय में कॉनराड संगमा के नेतृत्व में एनपीपी, बीजेपी गठबंधन की सरकार है।
मेघालय में 60 विधानसभा सीटें हैं। राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 31 है। 2018 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक उम्मीदवार की हत्या के कारण राज्य के 59 सीटों पर वोट डाले गए थे। चुनावों में कांग्रेस को 21, एनपीपी को 19 सीटें जबकि बीजेपी को सिर्फ दो सीटें मिली थी। इसके अलावा यूडीपी को 6 सीटें हासिल हुईं थी।