---विज्ञापन---

क्या MDH मसालों से होता है कैंसर? कीटनाशक के आरोपों पर कंपनी ने जारी किया बयान

MDH Statement Pesticide Allegations : सिंगापुर और हांगकांग में भारत की मसाला कंपनियों के उत्पाद पर रोक लगा दी गई है। अब सवाल उठता है कि क्या मसालों से कैंसर होता है? इसे लेकर MDH ने बयान जारी कर सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Apr 27, 2024 23:30
Share :
MDH
कीटनाशक के आरोपों पर एमडीएच ने जारी किया बयान।

MDH Rejects Allegations : विदेश में भारत की मसाला कंपनी एवरेस्ट और एमडीएच की मुश्किलें बढ़ जा रही हैं। सिंगापुर और हांगकांग ने दोनों कंपनियों के उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया। आरोप है कि एवरेस्ट और एमडीएच मसालों में कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ तय मात्रा से अधिक पाई गई, जिससे कैंसर होने की संभावना रहती है। हालांकि, एमडीएच ने अपने मसालों में कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

भारतीय मसाला ब्रांड एमडीएच ने शनिवार को अपने मसालों में कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक होने के आरोपों को निराधार और असत्य बताया। उन्होंने कहा कि इन आरोपों को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं है। एमडीएच ने ग्राहकों को अपने सभी उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता के बारे में आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : क्या है एथिलीन ऑक्साइड जो MDH और Everest के मसालों में मिला? सेहत पर पड़ता है यह बुरा असर

स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का करते हैं पालन : एमडीएम

एमडीएच ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को आश्वस्त करते हैं कि हम अपने मसालों के भंडारण, प्रसंस्करण या पैकिंग के किसी भी चरण में एथिलीन ऑक्साइड (ईटीओ) का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का पूरा पालन करते हैं।

यह भी पढ़ें :एवरेस्ट ‘फिश करी’ मसाले में ऐसा क्या? सरकार ने किया बैन, जारी की ये चेतावनी

आरोप- मसालों से हो सकता है कैंसर

पिछले दिनों जहां हांगकांग ने एमडीएच और एवरेस्ट के फिश करी मसाले की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था तो वहीं सिंगापुर ने एवरेस्ट मसाला को वापस लेने के लिए कहा है। सिंगापुर ने कहा कि इस मासले में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा काफी ज्यादा है। अगर लोग इस मसाले का ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें कैंसर भी हो सकता है।

First published on: Apr 27, 2024 11:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें