Stampede at New Delhi Railway Station: प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में राजधानी दिल्ली से भी भारी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना रात 9:55 बजे मिली, जिसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई। मौके पर कुल 4 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं। वहीं, एलएनजेपी अस्पताल के मुख्य कैजुअल्टी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना में 3 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 अन्य घायल हैं।
15 people, including 3 children, lost their lives; 10 others are injured in the incident that occurred at New Delhi railway station: Chief Casualty Medical Officer, LNJP hospital
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 15, 2025
कांग्रेस ने उठाए सवाल, जताई संवेदनाएं
वहीं, इस घटना पर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर पोस्ट कर कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जा रहे कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है। कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इस दुख की घड़ी में ईश्वर शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।’
• मोदी सरकार मृतकों का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपकर, घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करे।
• सभी घायल श्रद्धालुओं का उचित और बेहतर इलाज कराया जाए।
इस दुखद घटना से कुछ सवाल भी उठते हैं
• सरकार को पता था कि महाकुंभ जारी है तो उस दौरान ज़्यादा ट्रेनें क्यों नहीं चलाई गईं?
• रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था क्यों नहीं की गई?
• इस हादसे की जिम्मेदारी किसकी है?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जा रहे कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है।
कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
इस दुख की घड़ी में ईश्वर शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।
• मोदी सरकार मृतकों का…
— Congress (@INCIndia) February 15, 2025
मौके पर पहुंची NDRF
परिवहन रेंज के ज्वाइंट पुलिस आयुक्त विजय सिंह भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं। देर रात करीब 12:50 पर एनडीआरएफ की एक टीम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
#WATCH | Delhi: An NDRF team arrives at the New Delhi Railway Station. pic.twitter.com/Og3KruVo8X
— ANI (@ANI) February 15, 2025
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया 30 से ज्यादा घायल
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘स्टेशन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) पर कोई आरपीएफ या पुलिस नहीं थी…स्टेशन पर भारी भीड़ थी…30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं…मेरे रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
#WATCH | Delhi: “There was no RPF or police at the station (New Delhi Railway Station)…There was a huge rush at the station…More than 30 people have been injured…My relative has been admitted to the hospital”, says an eyewitness. pic.twitter.com/Bz01DbIfEc
— ANI (@ANI) February 15, 2025
रेल मंत्री बोले स्थिति नियंत्रण में
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।” इसके बाद रेल मंत्री ने महाकुंभ के लिए दिल्ली से 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया।
Railway Minister Ashwini Vaishnaw tweets, ” Situation under control at New Delhi railway station (NDLS) Delhi Police and RPF reached. Injured taken to hospital. Special trains being run to evacuate sudden rush” pic.twitter.com/hkDOWT3NFw
— ANI (@ANI) February 15, 2025
भगदड़ में 15 लोग घायल
दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। 4 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद है। रेल मंत्रालय के अनुसार, रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) पर पहुंच गई है। स्थिति नियंत्रण में है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
#WATCH | A call was received that 15 people had been injured in a stampede-like situation at New Delhi Railway Station. 4 fire tenders at the spot: Delhi Fire Service
Visuals from New Delhi Railway Station https://t.co/jcVm5LhTMO pic.twitter.com/KVoqJ86CRT
— ANI (@ANI) February 15, 2025
रेलवे डीसीपी का बयान
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रेलवे, केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में 15 लोग घायल हो गए। प्रयागराज एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तब प्लेटफॉर्म पर काफी लोग मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12,13 और 14 पर मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, 1500 जनरल टिकट बिक चुके थे, इसलिए भीड़ बेकाबू हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति थी। डीसीपी केपीएस मल्होत्रा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के बीच यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में मदद करते नजर आए।
Delhi | 15 people had been injured in a stampede-like situation at New Delhi Railway Station. When Prayagraj Express was standing at platform no. 14, lots of public were present at the platform. Swatantrata Senani Express and Bhubaneshwar Rajdhani were delayed, and passengers of…
— ANI (@ANI) February 15, 2025
महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें रद्द होने की वजह से भीड़
सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। भगदड़ में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। इस घटना में 4 महिलाएं भी बेहोश हो गईं। महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे स्टेशन पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
जांच में जुटे रेलवे अधिकारी
रेलवे अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और क्या पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं या नहीं? प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा सकते हैं। इस घटना को लेकर यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है और रेलवे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
रेलवे ने क्या कहा?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरअसल, बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण वहां सफोकेशन (दम घुटने) की स्थिति बन गई। इस वजह से कुछ लोग बेहोश हो गए।
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़
बता दें कि महाकुंभ के कारण प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में इस समय काफी भीड़ देखी जा रही है। महाकुंभ में इस समय रोज लाखों लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं। मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को शाम 8 बजे तक कुल 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है। 13 जनवरी के बाद से अभी तक कुल 52 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
Edited By
Edited By
Reported By