---विज्ञापन---

Manipur Viral Video Case: ‘मुद्दा सिर्फ शर्म की बात का नहीं…’, राहुल गांधी ने PM मोदी पर किया पलटवार

Manipur Viral Video Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि यह देश के लिए शर्म की बात है। तुरंत हिंसा को रोकना चाहिए। राहुल ने ट्विटर पर लिखा कि मुद्दा मणिपुर […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 21, 2023 12:09
Share :
Manipur Viral Video Case, Rahul Gandhi, Pm Narendra Modi, Jairam Ramesh, Congress
Congress Leader Rahul Gandhi

Manipur Viral Video Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि यह देश के लिए शर्म की बात है। तुरंत हिंसा को रोकना चाहिए। राहुल ने ट्विटर पर लिखा कि मुद्दा मणिपुर की महिलाओं को हुए अत्यधिक दर्द और आघात का है।

पीएम मोदी ने मणिपुर की स्थिति पर अपनी पहली टिप्पणी में सोमवार को संसद सत्र से पहले मीडिया से कहा कि कुकी महिलाओं को नग्न घुमाने की घटना किसी भी समाज के लिए शर्मनाक घटना है। यह किसने किया और कौन जिम्मेदार है यह एक अलग मुद्दा है, लेकिन इसने हमारे देश को शर्मसार कर दिया है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कानून व्यवस्था सख्त करने की अपील करता हूं। पीएम मोदी ने कहा, चाहे राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो या मणिपुर महिला के सम्मान का मुद्दा सभी राजनीति से ऊपर है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – केंद्र सरकार मणिपुर हिंसा पर संसद में चर्चा के लिए तैयार, राजनाथ सिंह ने की सर्वदलीय बैठक

जयराम रमेश ने पीएम से पूछे कई सवाल

वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री ने आज केवल विश्वगुरु की अपनी स्वयं की बनाई छवि की रक्षा के लिए बात की है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कोई विश्वास करेगा कि इतनी भयानक घटना के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री तक कोई खुफिया रिपोर्ट नहीं पहुंची? क्या कोई इस बात पर यकीन करेगा कि वीडियो देखने के बाद ही मुख्यमंत्री हरकत में आए? उन्होंने खुद राष्ट्रीय टेलीविजन पर स्वीकार किया कि ऐसे सैकड़ों मामले हैं।

उन्होंने आगे कहा, क्या कोई इस बात पर विश्वास करेगा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर में 78 दिनों से क्या चल रहा है, इसकी जानकारी नहीं थी? उन्होंने आज केवल इसलिए बोला क्योंकि दुनिया अब डरावनी दृष्टि से देख रही है।

अब तक चार आरोपी गिरफ्तार

4 मई को करीब एक हजार उपद्रवियों की सशस्त्र भीड़ ने कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया। आरोप है कि एक महिला के साथ रेप भी हुआ। जब उसके भाई ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई। इस घटनाक्रम का वीडियो अब सामने आया है। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा कि अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: Manipur: दिलाएंगे सजा-ए-मौत, मणिपुर की शर्मनाक घटना पर बोले सीएम बीरेन सिंह, मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 20, 2023 10:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें