Manipur CRPF Convoy Attack: मणिपुर के जीरीबाम में सीआरपीएफ के काफिले पर बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर दिया। सिर में गोली लगने से एक जवान शहीद हो गया। जबकि पुलिस के 3 जवान घायल हुए हैं। सीआरपीएफ और स्टेट पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान जवानों को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया। हमला 14 जुलाई को करीब 9 बजे हुआ है। घायल जवानों को इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है।
According 2 #Chin_Kuki CSO; Innocent illegal immigrant #Kukis r under attack by combined teams of terrorists = Manipur SF & Indian Army. Dy also claim dt dr illegally occupied areas r being targeted & 1 terrorist-CRPF jawan hs shot down by d 🍪Ancestral Warrior-@jeegujja Report! pic.twitter.com/87KIXwETQS
---विज्ञापन---— Somchandra Gurumayum (@Somchandrashar1) July 14, 2024
20 बटालियन सीआरपीएफ और जीरीबाम जिला पुलिस की ज्वाइंट टीम पर अटैक किया गया। यह टीम 13 अप्रैल को हुई एक गोलीबारी के मामले में जांच के लिए रवाना हुई थी। जिसके बाद तलाशी अभियान चलाने के लिए मोनबंग गांव के पास काफिला जा रहा था। इसी दौरान घात लगाकर हमला किया गया। बिहार के 43 वर्षीय जवान अजय कुमार झा शहीद हो गए। वहीं, जीरीबाम पुलिस स्टेशन के एसआई समेत 3 जवान गोलीबारी में घायल हुए हैं।
मणिपुर में काफी समय से हिंसा हो रही है। यहां कुकी और मैतेई समुदायों के लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। उग्रवादियों के दो गुटों के बीच अप्रैल में जमकर फायरिंग हुई थी। कांगपोकपी, इंफाल पूर्व के ट्राइजंक्शन और उखरूल जिले में अब भी उग्रवादी एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं। गोलीबारी में 2 कुकी समाज के लोगों के मारे की सूचना है।
पिछले साल 3 मई को हिंसा की शुरुआत हुई थी। मैतेई समुदाय के लोग अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग कर रहे हैं। वहीं, विरोध में पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ कुकी समुदाय की ओर से निकाला गया था। जिसके बाद से भड़की हिंसा में अब तक लगभग 180 जानें जा चुकी हैं।