अमर देव पासवान, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक शख्स को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया शख्स चाकू लेकर ममता बनर्जी के सरकारी आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी काले रंग की कार (WB06U 0277) में सवार था। कार के शीशे पर पुलिस लिखा हुआ था। आरोपी कार लेकर ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित उनके सरकारी आवास मे घुसने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को चौमुखी मोड़ पर रोक लिया और जांच पड़ताल के दौरान आरोपी के पास से कई फर्जी दस्तावेज और आईकार्ड बरामद किया गया। इसके अलावा कार से चाकू समेत धारदार हथियार भी बरामद किया गया।
West Bengal | Kolkata Police Commissioner Vineet Goyal says, "Kolkata Police has intercepted one person, identified as Sheikh Noor Alam, near CM Mamata Banerjee’s residence while he was trying to enter the lane. One firearm, one knife & contraband substances found on him besides…
— ANI (@ANI) July 21, 2023
---विज्ञापन---
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की कार से एक बैग भी बरामद किया गया है। फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि बैग में क्या था। कार मेदिनीपुर की बताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने कार को गुरुवार को किराए पर लिया था। आरोपी की पहचान शेख नूर अमीन के रूप मे हुई है, फिलहाल पुलिस मामले में जुटी है।
टीएमसी आज मना रही है शहीद दिवस
बता दें कि आज के दिन यानी हर साल 21 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी शहीदों की याद में विशाल जनसभा का आयोजन करती हैं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित जनसभा में राज्य के कोने-कोने से पार्टी के कार्यकर्ता धर्मतल्ला पहुंचते हैं।
1993 में आज ही के दिन फोटो वाले वोटर पहचान पत्र की मांग पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुए आंदोलन के दौरान 13 कांग्रेस कार्यकर्त्ता मारे गए थे। उस दौरान ममता बनर्जी युवा कांग्रेस की एक्टिव मेंबर्स में से थीं। बाद में उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का गठन किया। 2011 में राज्य में सत्ता में आने के बाद टीएमसी शहीद दिवस को बड़े स्तर पर मनाने लगी।
आज शहीद दिवस के 23 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस बार शहीद दिवस पर आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ है। भीड़ को देखते हुए करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें 31 डिप्टी कमिश्नर, 8 जॉइंट कमिश्नर, 80 असिस्टेंट कमिश्नर और 150 से अधिक इंस्पेक्टर रेंक के अधिकारी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि आज होने वाली शहीद दिवस जनसभा के जरिए ममता बनर्जी 2024 आम चुनाव का आगाज करने जा रही हैं।