Opposition attack on Central Government: लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता के बाद और अडाणी मामले पर सोमवार को विपक्ष ने ब्लैक प्रोटेस्ट किया। कांग्रेस के सांसदों और राज्यों में विधायकों ने काले कपड़े पहनकर अपना विरोध जताया। सोनिया गांधी भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचीं। इस दौरान कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि ये पहली बार हुआ, जब पूरा विपक्ष एक साथ आया है। उन्होंने कहा कि ये प्रोटेस्ट राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने और अडाणी मामले में जेपीसी को मांग को लेकर है।
गौरतलब है कि राज्यसभा में सोमवार को विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बैठक बुलाई थी, जिसमें कांग्रेस समेत अन्य दलों के सांसद भी शामिल हुए। बैठक में शामिल संसद सदस्यों ने काले कपड़े पहने हुए थे। अडानी मुद्दे को लेकर जेपीसी की मांग और राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में काला कपड़ा पहनकर विपक्षी नेता संसद पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर उस शख्स या फिर पार्टी का स्वागत करती है, जो लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आ रहा है।
खड़गे बोले- पीएम मोदी देश में लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम काले कपड़े में इसलिए आए हैं, क्योंकि हम दिखाना चाहते हैं कि पीएम मोदी देश में लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने पहले स्वायत्त निकायों को समाप्त किया, फिर उन्होंने चुनाव जीतने वालों को डरा-धमका कर हर जगह अपनी सरकार खड़ी कर दी। फिर उन्होंने ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल उन लोगों को झुकाने के लिए किया जो नहीं झुके।
Why are we here in black clothes? We want to show that PM Modi is ending democracy in the country. He first finished autonomous bodies, then they put up their own govt everywhere by threatening those who had won polls. Then they used ED, CBI to use bend those who didn't bow:… pic.twitter.com/HCBr1yDhsy
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 27, 2023
खड़गे बोले- लोकतंत्र की रक्षा के लिए आने वाले हर शख्स का स्वागत
खड़गे ने कहा कि हम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आगे आने वाले किसी भी व्यक्ति का स्वागत करते हैं। हम उन लोगों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं जो हमारा समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने राहुल गांधी की अयोग्यता के बाद कांग्रेस के विरोध का समर्थन किया है।
Delhi | Congress MPs meeting at the CPP office in Parliament. UPA chairperson Sonia Gandhi, party chief and Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge and others present at the meeting. pic.twitter.com/7BgPtqIUQc
— ANI (@ANI) March 27, 2023
खड़गे ने पूछा- अडाणी की संपत्ति कैसे बढ़ी?
खड़गे ने अडानी मुद्दे पर एक संयुक्त संसदीय समिति की विपक्ष की मांग के बारे में कहा कि हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए। अगर अडानी की संपत्ति सिर्फ ढाई साल में बढ़ी है, तो इसके पीछे क्या कारण हो सकता है? अगर उसके पास जादू है जो ऐसा कर सकता है, तो हम नागरिकों को भी यही बताना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर जेपीसी का गठन होता है, तो हमें जादू के बारे में पता चलेगा और लोगों को भी पता चलेगा।
कांग्रेस की ऑल-पार्टी बैठक में शामिल हुई TMC
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन की कार्यवाही से पहले अपने चैंबर में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी। बैठक में कांग्रेस, डीएमके, सपा, जेडीयू, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, आप और टीएमसी समेत 17 पार्टियों के सांसद शामिल हुए।
बता दें कि पहली बार तृणमूल कांग्रेस के सांसद कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए। संसद के वर्तमान सत्र में TMC अब तक किसी विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के साथ नहीं आई थी। TMC नेताओं के आने पर खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो भी आगे आएगा हम उसका स्वागत करेंगे।
देश के अन्य राज्यों में भी काले कपड़े पहनकर जताया विरोध
संसद के अलावा अन्य राज्यों में भी कांग्रेस के नेताओं ने काले कपड़े पहनकर राहुल गांधी के निलंबन के खिलाफ विरोध जताया। तमिलनाडु में राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायक काली शर्ट पहनकर सोमवार को चेन्नई विधानसभा पहुंचे। विधायकों ने उनके समर्थन में तख्तियां भी ले रखी थीं।
Odisha | Congress MLAs arrived at the Assembly today wearing black shirts, in protest against the Central Government and the disqualification of Rahul Gandhi as an MP. House has been adjourned till 4 pm today amid sloganeering by them. pic.twitter.com/2GElyxfzYn
— ANI (@ANI) March 27, 2023
ओडिशा में भी केंद्र सरकार और सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस विधायक आज काली शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। उनके नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही आज शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
पिछले साल भी काले कपड़े पहनकर जताया था विरोध
राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सांसदों ने पिछले साल अगस्त में काले कपड़े पहने थे और मूल्य वृद्धि, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी वृद्धि और बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने मुद्दों के खिलाफ अपने आंदोलन के तहत राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया था।