Telangana Crime News: तेलंगाना में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। पोर्न देखने के आदी एक शराबी ने अपनी ही 12 साल की बेटी की इज्जत लूटने की कोशिश की। बेटी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका मर्डर कर दिया। परिवार मूल रूप से महबूबाबाद जिले का रहने वाला है। जो 15 दिन पहले ही हैदराबाद के मियापुर आया था। 7 जून को 12 साल की लड़की ने कहा कि वह महबूबाबाद वापस लौटना चाहती है। जिसके बाद वह घर से निकल गई थी। पिता ने उसे एक किराना स्टोर पर पकड़ लिया और मां के पास ले जाने की बात कही। लेकिन वह मां के पास ले जाने के बजाय बेटी को सुनसान जंगल में ले जाता है। वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। आरोपी कार में बेटी को ले जाता दिख रहा है। बाद में कार को पार्क कर बेटी को जबरन जंगल में ले जाता है। लगभग 10 बजकर 2 मिनट की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिली है।
जमीन पर पटका, फिर मार डाला; मौत कन्फर्म भी की
आरोपी अपनी बेटी के साथ जबरदस्ती रेप करने की कोशिश करता है। पुलिस के अनुसार बेटी चिल्लाती है और अपनी मां को इस बारे में बताने की बात कहती है। जिसके बाद उसके पिता को भेद खुलने का डर हो जाता है। वह लड़की को जमीन पर पटक देता है और उस पर पत्थरों से वार करता है। लड़की को बुरी तरह लहूलुहान हालत में छोड़कर चला जाता है। फुटेज में दिख रहा है कि लगभग 11 मिनट बाद आरोपी वहीं आता है। वह कन्फर्म करता है कि लड़की मरी है या नहीं। बाद में आरोपी घर आता है और लाल शर्ट को बदलकर सफेद शर्ट पहन लेता है। अपनी पत्नी को बेटी के गायब होने की बात कह गुमराह करता है। इसके बाद पुलिस को झूठी शिकायत भी दी गई।
Hyderabad Horror: Father, Addicted to Watching Porn Videos, Murders Daughter for Refusing to Have Sex, Lodges Missing Complaint to Mislead Police; Arrestedhttps://t.co/i5y4HAohA6#Telangana #Hyderabad #Murder
— LatestLY (@latestly) June 20, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें:रवि अत्री कौन? नीट पेपर लीक में आया नाम, MBBS का ड्रॉप आउट स्टूडेंट कैसे बना नकल माफिया?
पुलिस को 13 जून को मियापुर जंगल से लड़की की सड़ी-गली लाश मिली। जिसके बाद इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो मामले का भेद खुल गया। आरोपी अपनी बेटी को जंगल में ले जाता दिख रहा है। पुलिस ने सख्ती की तो पिता टूट गया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसीपी नरसिंह राव ने बताया कि पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। पुलिस को शुरू से ही उसकी भूमिका पर शक था।