Mahua Moitra slams Lok Sabha ethics panel chief warns BJP: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को लोकसभा एथिक्स कमिटी के चीफ विनोद सोनकर पर जमकर हमला बोला। महुआ मोइत्रा ने दावा किया कि जब वे 2 नवंबर को कैश-फॉर के सिलसिले में पैनल के सामने पेश हुई थीं, तो उन्होंने उनसे घटिया अप्रासंगिक सवाल पूछे गए थे। महुआ मोइत्रा ने भाजपा को भी चेतावनी दी और कहा कि उनके पास पूछे गए सवाल की प्रतिलिपी है। उन्होंने ये भी दावा किया कि भाजपा उन पर आपराधिक मामले थोपने की योजना बना रही है।
महुआ मोइत्रा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- इससे पहले कि आप फर्जी कहानी के साथ महिला सांसदों को बाहर निकालें, याद रखें कि मेरे पास एथिक्स कमेटी में रिकॉर्ड की सटीक प्रतिलिपि है। अध्यक्ष के घटिया अप्रासंगिक सवाल, विपक्ष का विरोध, मेरा विरोध – सब कुछ आधिकारिक ब्लैक एंड व्हाइट में है। बेशरम और बेहूदा।
Also BJP – before you push out women MPs with fake narrative remember I have EXACT transcript of record in Ethics Committee verbatim. Chairman’s cheap sordid irrelevant questions, Opposition’s protests, my protests – all there in offical black & white.
Besharam & Behuda.— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 5, 2023
---विज्ञापन---
एक अन्य ट्वीट में महुआ मोइत्रा ने कहा कि ये जानकर मैं कांप रही हूं कि भाजपा मेरे खिलाफ आपराधिक मामलों की योजना बना रही है। उनका स्वागत है, लेकिन ये जान लें कि मेरे पास कितने जोड़ी जूते हैं, ये सवाल करने से पहले सीबीआई और ईडी को 13,0000 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले के लिए अडानी के खिलाफ FIR दर्ज करने की जरूरत है। एक अन्य एक्स पोस्ट में महुआ ने अपनी पार्टी पर लगे आरोपों को भाजपा और गौतम अडाणी की ध्यान भटकाने वाली रणनीति करार दिया।
Shaking in my skin to know BJP planning crminal cases against me. Welcome them – only know that CBI and ED need to file FIR against Adani for ₹13,0000 crore coal scam before they question how many pairs of shoes I have.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 5, 2023
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर साधा निशाना
इस बीच, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी की पेशकश स्वीकार कर ली, लेकिन गौतम अडानी का नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि मैं महुआ मोइत्रा की ईमानदारी का प्रशंसक बन गया हूं। उन्होंने हीरानंदानी के लिए अडानी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया?
महुआ (आरोपी सांसद) के ईमानदारी का मैं क़ायल हो गया । उन्होंने अडाणी के ऑफ़र को लात मार दिया हीरानंदानी के लिए ?
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) November 5, 2023
इससे पहले एक अन्य एक्स पोस्ट में निशिकांत दुबे ने कहा कि महुआ (आरोपी सांसद) की पढ़ाई देखिए, बैंक ने लगता है नौकरी से ग़लत हिसाब किताब के कारण निकाल दिया। कल प्रेस को बताया था कि 13 हज़ार करोड़ का कोयला घोटाला हुआ, आज लिख रही है 1 लाख 30 हज़ार का घोटाला, सचमुच डर गई है?
महुआ (आरोपी सांसद) की पढ़ाई देखिए,बैंक ने लगता है नौकरी से ग़लत हिसाब किताब के कारण निकाल दिया । कल प्रेस को बोली 13 हज़ार करोड़ का कोयला घोटाला हुआ/ आज लिख रही है 1 लाख 30 हज़ार का घोटाला, सचमुच डर गई है? pic.twitter.com/mMJqokOOrz
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) November 5, 2023
बता दें कि एक हलफनामे में, कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने दावा किया था कि मोइत्रा ने उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रश्न पोस्ट करने की अनुमति देने के बदले में महंगे उपहार स्वीकार किए।
मोइत्रा ने किसी भी गलत काम के आरोप से इनकार किया है। उन्होंने हाल ही में एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने अपने लॉगिन क्रेडेंशियल उस व्यवसायी के साथ शेयर किए थे जो उनका दोस्त था। उसने कहा कि उसने व्यवसायी से अपने कर्मचारियों से पोर्टल पर अपने प्रश्न टाइप करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि चूंकि कोई भी सवाल उनके OTP के बिना पोस्ट नहीं हो सकता, इसलिए सवालों को उनकी मंजूरी प्राप्त है।